India Vs Sri Lanka 2020 1st T20 Series Schedule: जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच, क्या होगी पूरी टीम

India Vs Sri Lanka 2020 1st T20 Series Schedule: फिट हो चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी की है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 4, 2020 07:32 AM2020-01-04T07:32:28+5:302020-01-04T07:32:28+5:30

India vs Sri Lanka 2020 1st T20 Series full schedule, date and time, weather report, tv telecast and live streaming timing in hindi | India Vs Sri Lanka 2020 1st T20 Series Schedule: जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच, क्या होगी पूरी टीम

India Vs Sri Lanka 2020 1st T20 Series Schedule: जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच, क्या होगी पूरी टीम

googleNewsNext

भारत-श्रीलंका के बीच 5-10 जनवरी के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। फिट हो चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी की। शीर्ष बल्लेबाज रोहित शर्मा को टी20 श्रृंखला से आराम दिया गया है। 

बुमराह पीठ में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के कारण टीम से बाहर थे और हाल में उन्होंने विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच से पहले भारत के नेट सत्र के दौरान गेंदबाजी की थी।

वहीं पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम में स्थान मिला है। इस 32 वर्षीय ऑलराउंडर ने 16 महीने तक बाहर रहने के बाद श्रीलंका की टी20 टीम में वापसी की है। मैथ्यूज ने अपना आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय अगस्त 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। 

भारत पांच जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला 14 जनवरी से होगी।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर और संजू सैमसन

भारत दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम:लसिथ मलिंगा (कप्तान), कुसल परेरा, दनुश्का गुणातिलका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्सा, ओशाडा फर्नांडो, दसुन शनाका, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, वनिंडु हसरंगा, लक्षण संदाकन, धनंजय डिसिल्वा, लाहिरु कुमारा और इसुरु उड़ाना।

पूरा शेड्यूल-

5 जनवरी- पहला टी20 - गुवाहाटी (शाम 7 बजे से)

7 जनवरी- दूसरा टी20 - इंदौर (शाम 7 बजे से)

10 जनवरी- तीसरा टी20 - पुणे (शाम 7 बजे से)

Open in app