IND vs SA: सीरीज में पिछड़ा साउथ अफ्रीका, उप कप्तान बोले- हम यहां पारंपरिक तरीके का क्रिकेट खेलने आए हैं

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों के साथ यहां पहुंची दक्षिण अफ्रीका की कोशिश रविवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले को जीतकर श्रृंखला को बराबर करने की होगी।

By भाषा | Published: September 21, 2019 06:01 PM2019-09-21T18:01:04+5:302019-09-21T18:01:04+5:30

India vs South Africa: We Are Here to Play in Traditional South African Way - Van der Dussen | IND vs SA: सीरीज में पिछड़ा साउथ अफ्रीका, उप कप्तान बोले- हम यहां पारंपरिक तरीके का क्रिकेट खेलने आए हैं

IND vs SA: सीरीज में पिछड़ा साउथ अफ्रीका, उप कप्तान बोले- हम यहां पारंपरिक तरीके का क्रिकेट खेलने आए हैं

googleNewsNext

भारत दौरे पर आयी दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा टीम को पिछली टीमों से कमजोर माना जा रहा है लेकिन उप कप्तान रासी वान डर डुसेन ने कहा कि वे यहां ‘पारंपरिक दक्षिण अफ्रीकी तरीके’ का क्रिकेट खेलने आये हैं। श्रृंखला का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि दूसरे मुकाबले को भारतीय टीम ने सात विकेट से अपने नाम किया था। 

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों के साथ यहां पहुंची दक्षिण अफ्रीका की कोशिश रविवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले को जीतकर श्रृंखला को बराबर करने की होगी। डुसेन ने मैच पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमारी टीम में युवा है लेकिन हम यहां पारंपरिक दक्षिण आफ्रीकी तरीके का क्रिकेट खेलने आये हैं। अपनी तरफ से अच्छा खेलने की पूरी कोशिश करेंगे। टीम में युवा खिलाड़ी है लेकिन हम दबकर नहीं खेलने वाले हैं। हमारी यही कोशिश होगी। आपको यह नहीं पता होता है कि नतीजा हमारे पक्ष में रहेगा या नहीं। हमें पता है यह मुश्किल होने वाला है क्योंकि भारत दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। हम उनकी चुनौती को स्वीकार कर रहे हैं।’’ 

डुसेन से कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसे बल्लेबाजों से सजी भारतीय शीर्ष क्रम की चुनौती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने माना कि गेंदबाजों के लिए यह मुश्किल चुनौती है। उन्होंने कहा, ‘‘वे शायद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तीन टी20 बल्लेबाजों में शामिल हैं। विराट और रोहित अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में इस समय दो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। युवा गेंदबाजों के लिए यहां आना और ऐसे खिलाड़ियों को गेंदबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण है। लेकिन मैंने जैसा कहा, हमें चुनौती के बारे में पता है, अगर हम जीतना चाहते है तो ऐसे बल्लेबाजों से निपटना होगा।’’ 

उन्होंने कहा कि टीम को अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर की कमी खल रही है। डुसेन ने कहा, ‘‘इमरान हमारे बड़े खिलाड़ी है। उन्होंने एकदिवसीय से संन्यास लिया है जिससे टी20 क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दे सके। हम जानते हैं कि वे हमारे बड़े हथियार हैं।’’

Open in app