Ind Vs SA: इन दो बड़े रिकॉर्ड्स के करीब हैं कप्तान कोहली, दूसरे टी20 में कर सकते हैं पूरा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 21 जनवरी को खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में विराट कोहली एक नया इतिहास रचने के करीब होंगे।

By सुमित राय | Published: February 20, 2018 10:48 AM2018-02-20T10:48:39+5:302018-02-20T14:27:22+5:30

India vs South Africa, T20 Series: these 2 cricket records Virat Kohli will break in 2nd T20 match against South Africa | Ind Vs SA: इन दो बड़े रिकॉर्ड्स के करीब हैं कप्तान कोहली, दूसरे टी20 में कर सकते हैं पूरा

India vs South Africa, T20 Series: these 2 cricket records Virat Kohli will break in 2nd T20 match against South Africa

googleNewsNext

वनडे सीरीज 5-1 से अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी-20 मैच में 28 रनों से मात देकर जीत से शुरुआत की और तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर कब्जा करने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। 21 जनवरी को खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में टीम के कप्तान विराट कोहली एक नया इतिहास रचने के करीब होंगे। इस मैच में कोहली दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

2000 रन के क्लब में हो जाएंगे शामिल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 18 रन बनाने के साथ ही कोहली टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 2000 रन पूरे कर लेंगे। 2000 रन का आंकड़ा छूते ही कोहली ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (74 मैचों में 2250 रन) और ब्रैंडन मैकुलम (70 मैचों में 2140 रन) ये कारनामा कर चुके हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली 2000 रनों के आंकड़ों से सिर्फ 44 रन दूर थे, लेकिन पहले टी20 मैच में वो 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अब कोहली को इस आंकड़ें तक पहुंचने के लिए सिर्फ 18 रनों की जरूरत है। विराट के नाम टी-20 के 56 मैचों में 1982 रन हैं।

130 रन बनाते ही पूरे कर लेंगे 1000 रन

टी-20 में 2000 रनों का आंकड़ा छूने के साथ ही विराट कोहली के सामने एक और बड़ा रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के साथ ही वो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ देंगे। कोहली 130 रन बनाने के साथ ही किसी एक दौरे पर 1000 रन बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली से पहले वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज विवियन रिचर्ड्स ने ऐसा किया था।

रिचर्ड्स ने 1976 के इंग्लैंड दौरे पर 1045 रन बनाए थे। टी20 सीरीज शुरू होने से पहले विराट को ये आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 156 रनों की जरूरत थी, जिसमें से 26 रन उन्होंने पहले टी20 में बना दिए हैं। यानी अब विराट को सिर्फ 130 रनों की जरूरत है। कोहली ने अब तक इस दौरे पर टेस्ट, वनडे सीरीज और एक टी-20 मैच में कुल 870 रन बनाए हैं।

Open in app