IND vs SA: रांची में नहीं बिके टिकट, विराट कोहली बोले- भारत में सिर्फ 5 स्थानों पर ही रखें टेस्ट मैच

विराट कोहली ने यह नहीं बताया कि वे कौन से पांच टेस्ट स्थल होने चाहिए लेकिन माना जा रहा है कि वे चाहते हैं कि मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली और बेंगलुरू पांच मुख्य टेस्ट स्थल रहें।

By भाषा | Published: October 22, 2019 05:22 PM2019-10-22T17:22:05+5:302019-10-22T17:22:05+5:30

India vs South Africa, 3rd Test: India should have only five permanent Test centres: Virat Kohli | IND vs SA: रांची में नहीं बिके टिकट, विराट कोहली बोले- भारत में सिर्फ 5 स्थानों पर ही रखें टेस्ट मैच

IND vs SA: रांची में नहीं बिके टिकट, विराट कोहली बोले- भारत में सिर्फ 5 स्थानों पर ही रखें टेस्ट मैच

googleNewsNext

भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि अब समय आ गया है कि भविष्य में होने वाली घरेलू श्रृंखलाओं के लिए बीसीसीआई को पांच टेस्ट स्थलों का चयन करना चाहिए जैसा कि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में शीर्ष टीमों के दौरे पर होता है। बड़ी टीमों के दौरे के लिए आस्ट्रेलिया में मेलबर्न, सिडनी, पर्थ, ब्रिसबेन और एडिलेड पांच टेस्ट स्थल हैं। इसी तरह बड़ी टेस्ट श्रृखलाओं (एशेज/भारत) के लिए इंग्लैंड में लॉर्ड्स, ओवल, ट्रेंट ब्रिज, ओल्ड ट्रैफर्ड, एजबेस्टन, साउथेम्प्टन और हेडिंग्ले मुख्य टेस्ट स्थल हैं।

रांची में टेस्ट के दौरान मैदान में दर्शकों की कमी के बारे में पूछे जाने पर भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ यह अच्छा सवाल है। हम काफी समय से इस बारे में चर्चा कर रहे है। मेरा मानना है कि टेस्ट मैचों के पांच स्थल होने चाहिए।’’ कोहली के इस सुझाव को बीसीसीआई के निर्वाचित अध्यक्ष सौरव गांगुली विचार कर सकते हैं।

कोहली ने कहा, ‘‘ अगर आप टेस्ट क्रिकेट को जीवंत और रोचक बनाये रखना चाहते है तो मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से सहमत हूं कि अधिक से अधिक पांच टेस्ट स्थल होने चाहिए। यह इतने अधिक जगह पर नहीं होना चाहिए जहां कम लोग मैच देखने पहुंचते है या नहीं आते है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसा होने से भारत दौरे पर आने वाली टीमों को भी फायदा होगा जिन्हें पता होगा कि उन्हें इन्हीं पांच जगहों में से कहीं टेस्ट खेलना होगा।’’

कोहली ने यह नहीं बताया कि वे कौन से पांच टेस्ट स्थल होने चाहिए लेकिन माना जा रहा है कि वे चाहते हैं कि मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली और बेंगलुरू पांच मुख्य टेस्ट स्थल रहें। बीसीसीआई हर प्रारूप में स्थल के चयन के लिए रोटेशन नीति अपनाती है और उसके पास अभी टेस्ट मैचों के लिए 15 स्थल हैं। कोहली ने कहा, ‘‘मैं इस बात से सहमत हूं कि आपके पास राज्य संघ है जिन्हें रोटेशन के आधार पर मैच मिलता है। यह टी20 और एकदिवसीय के लिए अच्छा है लेकिन भारत आने वाली टेस्ट टीमों को पता होना चाहिए कि वे इन पांच स्थलों पर खेलेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें पता होना चाहिए कि हमें किस तरह की पिचों पर खेलना है। किस तरह के दर्शक मैच देखने के लिये आएंगे।’’ कोहली ने इसे चुनौती की तरह देखते हैं जैसे कि विदेशी दौरों पर उन्हें सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप दौरे पर निकलते हैं तो यह पहले ही चुनौती बन जाता है क्योंकि हम कहीं भी जाएं हम जानते हैं कि हमें उन चार स्थलों पर मैच खेलने हैं। पिच किस तरह की होगी। स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा और दर्शकों का समर्थन टीम के साथ रहेगा।’’

Open in app