IND vs NZ: धवन-रोहित की जोड़ी का दूसरे वनडे में कमाल, तूफानी शतकीय साझेदारी से तोड़ा सचिन-सहवाग का रिकॉर्ड

Rohit Sharma-Shikhar Dhawan: रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में पहले विकेट के लिए 154 रन की जोरदार साझेदारी की

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 26, 2019 10:07 AM2019-01-26T10:07:26+5:302019-01-26T10:47:18+5:30

India vs New Zealand: Rohit Sharma, Shikhar Dhawan break Sachin-sehwag partnership record in 2nd Odi | IND vs NZ: धवन-रोहित की जोड़ी का दूसरे वनडे में कमाल, तूफानी शतकीय साझेदारी से तोड़ा सचिन-सहवाग का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए की 154 रन की साझेदारी

googleNewsNext

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत को तूफानी शतकीय शुरुआत दिलाई। टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम के लिए धवन और रोहित ने पहले विकेट के लिए 25.2 ओवर में 154 रन जोड़े। 

धवन 67 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए। पिछले वनडे में भी भारत की 8 विकेट से जीत में धवन ने 72 रन की नाबाद पारी खेली थी। इन दोनों की तूफानी बैटिंग का आलम ये था कि भारत का स्कोर 20 ओवर में 111/0 पहुंच गया था। धवन 154 के कुल स्कोर पर 66 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने।

रोहित-धवन ने साझेदारी में तोड़ा सचिन-सहवाग का रिकॉर्ड

रोहित और धवन ने पहले विकेट के लिए हुई अपनी इस साझेदारी की बदौलत कई रिकॉर्ड बनाए। रोहित धवन की जोड़ी ने वनडे में 14वीं शतकीय साझेदारी की और उन्होंने सचिन-सहवाग की जोड़ी के 13 शतकीय साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

रिकॉर्ड सचिन-गांगुली की जोड़ी के नाम है जिन्होंने वनडे में ओपनिंग विकेट के लिए 26 शतकीय साझेदारियां की हैं। इसके बाद रोहित-कोहली का नंबर है जिन्होंने 15 शतकीय साझेदारियां की हैं।

वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां

26 सचिन तेंदुलकर/ सौरव गांगुली
15 रोहित शर्मा/विराट कोहली
14 रोहित शर्मा/शिखर धवन*
13 सचिन तेंदुलकर/वीरेंद्र सहवाग

भारत के लिए विदेशी धरती पर वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां

18- सौरव गांगुली/सचिन तेंदुलकर
10- शिखर धवन/रोहित शर्मा*
9-विराट कोहली/रोहित शर्मा

वहीं विदेशों में ये रोहित और धवन के बीच वनडे में दसवीं शतकीय साझेदारी है। इन दोनों ने कोहली-रोहित के नौ शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा। रिकॉर्ड 18 शतकीय साझेदारी करने वाले सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के नाम है।

इस मैच में शतकीय साझेदारी करते हुए रोहित और धवन ने न्यूजीलैंड में वनडे में अपनी दूसरी शतकीय साझेदारी की। इसके साथ ही इन दोनों ने दो शतकीय साझेदारियां करने वाले धवन और सुरेश रैना की जोड़ी का रिकॉर्ड बराबर किया।

न्यूजीलैंड में भारत के लिए सर्वाधिक शतकीय साझेदारियां
2– एमएस धोनी/सुरेश रैना
2–शिखर धवन/रोहित शर्मा*

Open in app