IND vs NZ: केएल राहुल ने रचा इतिहास, बने टी20I में ये कमाल करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज

KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑकलैंड में लगातार दूसरे टी20 में अर्धशतक जड़ते हुए रचा नया इतिहास, जानिए कौन सा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 26, 2020 04:24 PM2020-01-26T16:24:19+5:302020-01-26T16:24:19+5:30

India vs New Zealand: KL Rahul becomes 1st player to score fifties in first two matches as a wicketkeeper in T20I | IND vs NZ: केएल राहुल ने रचा इतिहास, बने टी20I में ये कमाल करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज

केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरे टी20 में जड़ा अर्धशतक

googleNewsNext
Highlightsकेएल राहुल ने ऑकलैंड टी20 में 57 रन की नाबाद पारी खेलीराहुल ने इससे पहले इसी मैदान पर पहले मैच में 56 रन बनाए थे

केएल राहुल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 में 57 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम इंडिया की 7 विकेट से जीत में अहम योगदान दिया। इससे पहले पहले टी20 में भारत की 6 विकेट से जीत में भी राहुल ने 56 रन की शानदार पारी खेली थी। 

इस सीरीज में लगातार दूसरे टी20 मैच में अर्धशतक जड़ते हुए केएल राहुल ने नया इतिहास रच दिया है। वह विकेटकीपर के तौर पर अपने लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

केएल राहुल की टी20I में विकेटकीपर के तौर पर पहली दो पारियां

56 vs न्यूजीलैंड, 24 जनवरी 2020
57* vs न्यूजीलैंड, 26 जनवरी 2020

केएल राहुल टी20 इंटरनेशनल में अपनी पिछली 5 पारियों (91, 45, 54, 56 और 57*) में चार अर्धशतकों समेत कुल 303 रन बना चुके हैं।

राहुल-अय्यर के दम पर भारत ने 7 विकेट से जीता मैच

भारत ने ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी न्यूजीलैंड टीम को 20 ओवर में 5 विकेट पर 132 के स्कोर पर रोक दिया। न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल और टिम सेफर्ट ने 33-33 और कॉलिन मुनरो ने 26 रन की पारी खेली। 

भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 2 जबकि बुमराह, शार्दुल और शिवम दुबे ने एक-एक विकेट लिया। इसके जवाब में भारत ने रोहित शर्मा (8) और विराट कोहली (11) के सस्ते में आउट होने के बावजूद केएल राहुल की 57 और श्रेयस अय्यर की 44 रन की पारियों और तीसरे विकेट के लिए की गई 86 रन की साझेदारी की मदद से जीत का लक्ष्य 17.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

Open in app