IND vs NZ: अब टिम साउदी हुए मुरीद, कहा- भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल, विदेश में भी लगातार बन रही बेहतर टीम

भारत ने पहले दोनों मैचों में लक्ष्य को आसानी से हासिल किया और अब वह बुधवार को यहां होने वाले तीसरे मैच में पहली बार न्यूजीलैंड में श्रृंखला जीतने की कोशिश करेगा।

By भाषा | Published: January 28, 2020 01:42 PM2020-01-28T13:42:48+5:302020-01-28T13:42:48+5:30

India vs New Zealand: India Becoming Better and Better on Tour: Tim Southee | IND vs NZ: अब टिम साउदी हुए मुरीद, कहा- भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल, विदेश में भी लगातार बन रही बेहतर टीम

IND vs NZ: अब टिम साउदी हुए मुरीद, कहा- भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल, विदेश में भी लगातार बन रही बेहतर टीम

googleNewsNext

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का मानना है कि भारत विदेशी सरजमीं पर लगातार बेहतर टीम बनता जा रहा है और इसका सबूत वर्तमान टी20 श्रृंखला है जिसमें विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम 2-0 से आगे चल रही है। 

भारत ने पहले दोनों मैचों में लक्ष्य को आसानी से हासिल किया और अब वह बुधवार को यहां होने वाले तीसरे मैच में पहली बार न्यूजीलैंड में श्रृंखला जीतने की कोशिश करेगा। साउदी ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘भारत बहुत अच्छा खेला। उनकी टीम बेहतरीन है और उसके पास विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। पहला मैच हम थोड़े अंतर से हारे लेकिन दूसरा मैच हमने आसानी से गंवाया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि भारत के खिलाफ खेलना हमेशा मुश्किल होता है और वे स्वदेश से बाहर भी लगातार बेहतर टीम बनती जा रही है। हम जानते हैं कि भारत केा हराने के लिये हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’ 

साउदी ने अपनी टीम के बल्लेबाजों को भी बेहतर खेल दिखाने के लिये कहा। उन्होंने कहा, ‘‘मैदान में बदलाव से हमें मदद मिल सकती है। हमें यह मैच जीतने की जरूरत है लेकिन हमें टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अगर हम वैसा प्रदर्शन करते हैं जैसा यह टीम कर सकती है तो मुझे पूरा विश्वास है कि परिणाम हमारे अनुकूल होगा।’’ 

साउदी ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को पहले दो मैचों से सबक लेना होगा। पहले मैच में हमें अपने स्कोर का बचाव करना चाहिए था। अब हमें इस मैच पर ध्यान देने की जरूरत है और उम्मीद है कि हम श्रृंखला को जीवंत बनाये रखेंगे।’’

Open in app