IND vs NZ, 4th T20I: 5-0 से सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहती है टीम इंडिया, इस खिलाड़ी ने कर दिया खुलासा

दोनों टीमें रविवार को श्रृंखला का आखिरी मुकाबले माउंट मौनगानुई में खेलेगी। पांडे ने टीम को खराब शुरूआत से उबार कर 36 गेंद में नाबाद 50 रन बनाये।

By भाषा | Published: January 31, 2020 07:48 PM2020-01-31T19:48:55+5:302020-01-31T19:48:55+5:30

India vs New Zealand, 4th T20I: Will go for 5-0 series whitewash, says Manish Pandey | IND vs NZ, 4th T20I: 5-0 से सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहती है टीम इंडिया, इस खिलाड़ी ने कर दिया खुलासा

IND vs NZ, 4th T20I: 5-0 से सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहती है टीम इंडिया, इस खिलाड़ी ने कर दिया खुलासा

googleNewsNext

भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगतार दूसरे मैच में सुपर ओवर में मिली जीत को टीम का कभी हार ना मानने वाले जज्बा करार देते हुए कहा कि उनकी कोशिश श्रृंखला का 5-0 से जीतने की होगी। न्यूजीलैंड की टीम ने एक बार फिर आसानी से लक्ष्य हासिल करने वाली स्थिति से शुक्रवार को यहां मैच गंवा दिया, जिससे पांच मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला में भारत की बढ़त 4-0 की हो गयी।

दोनों टीमें रविवार को श्रृंखला का आखिरी मुकाबले माउंट मौनगानुई में खेलेगी। पांडे ने टीम को खराब शुरूआत से उबार कर 36 गेंद में नाबाद 50 रन बनाये। जिससे भारत ने आठ विकेट पर 165 रन बनाया। उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यही हमारा मंत्र है, सिर्फ इन दो मैचों में नहीं हम किसी भी मैच में आखिरी गेंद तक हार नहीं मानेंगे। अगर आप इस मानसिकता से खेलेंगे तो आपको इस तरह के सुपर ओवर वाले मैच मिलेंगे और आपके पास वहां से जीतने का मौका होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम हमारे पर श्रृंखला को 5-0 से जीतने का मौका है और ऐसा करना बेहद ही शानदार होगा। पांचवें मैच में हमारी कोशिश यही होगी। किसी भी टीम ने इससे पहले ऐसा नहीं किया है ऐसे मुझे लगता है इसकी शुरुआत करना शानदार होगा।’’

पांडे से जब पूछा गया कि क्या खिलाड़ियों को इस बात का भरोसा था कि वे एक बार फिर सुपर ओवर में जीतेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘ बीच के ओवरों में लगा कि मैच हमारे हाथ से निकल जाएगा। लेकिन पिछले मैच में हम ऐसा करने में सफल रहे थे जिससे हमारा विश्वास और बढ़ा कि हम मैच को सुपर ओवर तक लेकर जा सकते हैं। हम आखिरी के कुछ गेंदों से पहले आश्वस्त थे कि मैच सुपर ओवर में जाएगा।’’

Open in app