विराट कोहली हैं इस ग्रह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: नासिर हुसैन

नॉटिंघम में कोहली ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। 29 वर्षीय भारतीय कप्तान ने 97 और 103 रनों की पारी खेलते हुए भारत की जीत का आधार तैयार किया।

By विनीत कुमार | Published: August 24, 2018 03:07 PM2018-08-24T15:07:47+5:302018-08-24T15:11:42+5:30

india vs england nasser hussain says virat kohli is the best player on planet | विराट कोहली हैं इस ग्रह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: नासिर हुसैन

विराट कोहली

googleNewsNext

नई दिल्ली, 24 अगस्त: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक दो शतक जमाकर दमदार लय में दिख रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली को इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन ने 'दुनिया का सर्वश्रेष्ठ' बल्लेबाज बताया है। हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स के लिए अपने लेख में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की बात का समर्थन करते हुए लिखा, 'निश्चित रूप से कोहली इस समय इस ग्रह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है।'

नासिर हुसैन ने कोहली के बैटिंग करने के दौरान संयम की भी तारीफ की और लिखा कि भारतीय कप्तान का ये खास तरीका उन्हें काफी भाता है। हुसैन ने लिखा, 'वह अपने जोश और फिर ठहराव वाले व्यक्तित्व में जो संतुलन बनाते हैं, वह मुझे भाता है। वह अंपायर से बात करते हैं, एंडरसन सहित स्टोक्स और जोस बटलर से भी बात करते रहते हैं लेकिन जैसे ही वह स्ट्राइक पर होते हैं, सबकुछ बदल जाता है।'

हुसैन ने भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे से पहले कोहली को लेकर होने वाली चर्चाओं का भी जिक्र किया। कोहली 2014 के दौरे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे और इसलिए इस बार भी कुछ जानकार उनके प्रदर्शन को लेकर आशंका जता रहे थे। हुसैन ने लिखा कि कोहली को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है और अगर किसी को आशंका रही भी होगी तो वो सब अब खत्म हो गई होंगी।

हुसैन ने लिखा, 'कोहली ने इन परिस्थितियों में जब गेंदबाजों के लिए हालात आसान होते हैं, अपने 400 रनों से सारी चर्चाओं को खत्म कर दिया है। एक महान खिलाड़ी का ये शानदार प्रदर्शन है। मुझे लगता है कि अभी ग्रह पर वह सबसे महान खिलाड़ी हैं।'

बर्मिंघम में पहले टेस्ट में कोहली ने 149 और 51 रनों की पारी खेली थी। इसके बावजदू टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, नॉटिंघम में कोहली ने कोई कसर नहीं छोड़ी। 29 वर्षीय भारतीय कप्तान ने 97 और 103 रनों की पारी खेलते हुए भारत की जीत का आधार भी तैयार किया। टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में 203 रनों से जीत हासिल करने में सफल रही। साथ ही कोहली भी एक बार फिर आईसीसी टेस्ट रैकिंग में टॉप पर पहुंच गये।

इस जीत के बाद टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से वापसी करने में कामयाब रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट साउथैम्पटन में 30 अगस्त से शुरू होना है।

Open in app