इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की जंग शुरू, टीम इंडिया के खिलाड़ी बना सकते हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ी बना सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 12, 2018 12:39 PM2018-07-12T12:39:11+5:302018-07-12T17:23:37+5:30

India vs England: Key Stats and Numbers, Indian team players eye these 5 records | इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की जंग शुरू, टीम इंडिया के खिलाड़ी बना सकते हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड

एमएस धोनी

googleNewsNext

नॉटिंगम, 11 जुलाई: भारत और इंग्लैंड की टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे में गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में भिड़ेंगी। वनडे रैंकिंग की इन दो टॉप टीमों की बीच होने वाली इस जंग को काफी रोचक माना जा रहा है। हाल ही में इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 2-1 से मात देने वाली टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। तो वहीं इंग्लैंड ने भी पिछले महीने तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 5-0 से धोया था। 

इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के प्रदर्शन के साथ-साथ कुछ खिलाड़ियों के व्यक्तिगत रिकॉर्ड पर भी नजरें होंगी। इनमें से सबसे प्रमुख रिकॉर्ड है एमएस धोनी का, जो वनडे में अपने 10 हजार रन पूरे करने से महज 33 रन दूर हैं। धोनी अब तक अपने 318 वनडे में 99967 रन बना चुके हैं और पूरी उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान वह ये रिकॉर्ड पूरा कर लेंगे। आइए जानें इस वनडे सीरीज में बन सकते हैं कौन से पांच रिकॉर्ड।

टीम इंडिया के खिलाड़ी बना सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड

1.एमएस धोनी के 10000 रन: धोनी को वनडे में अपने 10 हजार रन पूरा करने के लिए महज 33 रन की जरूरत है। वह अब तक 318 वनडे में 9967 रन बना चुके हैं। धोनी ये उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन, सौरव और द्रविड़ के बाद चौथे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे।

पढ़ें: IND vs ENG: वनडे सीरीज में धोनी फिर करेंगे कमाल, इन दो बड़े रिकॉर्ड के हैं करीब

2.सुरेश रैना के 8000 रन: सुरेश रैना को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 59 रन की जरूरत है। रैना ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में वनडे में 5568 रन, टेस्ट में 768 रन और टी20 इंटरनेशनल में 1605 रन समेत कुल 7941 रन बनाए हैं। रैना ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के 15वें बल्लेबाज बनेंगे।

पढ़ें: Ind vs ENG: वनडे सीरीज की जंग आज से, जानिए अब तक भारत vs इंग्लैंड में कौन पड़ा है भारी

3.अक्षर पटेल के 50 विकेट: अक्षर पटेल वनडे क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे करने से सिर्फ 5 विकेट दूर हैं। अक्षर ने अब तक 38 वनडे में 45 विकेट लिए हैं। 

4.इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड: धोनी के पास इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका होगा। उन्होंने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 1425 रन बनाए हैं और युवराज (1523 रन) और सचिन (1455 रन) के बाद तीसरे नंबर पर हैं।

पढ़ें: Ind Vs Eng: भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज कल से, कप्तान कोहली को लेकर हो सकता है ये बड़ा बदलाव

5.धोनी के 300 कैच: धोनी इस सीरीज के दौरान वनडे में अपने 300 कैच भी पूरे कर सकते हैं धोनी ने अब तक 318 वनडे में 297 कैच लिए हैं। धोनी से पहले अब तक सिर्फ  एडम गिलक्रिस्ट (417), मार्क बाउचर (402) और कुमार संगकारा (383) ही 300 से अधिक कैच ले पाए हैं। 

Open in app