इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले टीम इंडिया को झटका, दो बड़े खिलाड़ी हुए चोटिल

भारत को आयरलैंड के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के दो बड़े खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं।

By सुमित राय | Published: July 1, 2018 01:21 AM2018-07-01T01:21:14+5:302018-07-01T01:21:14+5:30

India vs England: Injured Jasprit Bumrah and Washington Sundar out of T20 Series | इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले टीम इंडिया को झटका, दो बड़े खिलाड़ी हुए चोटिल

India vs England: Injured Jasprit Bumrah and Washington Sundar out of T20 Series

googleNewsNext

डबलिन, 1 जुलाई। आयरलैंड के खिलाफ 2 टी-20 मैचों की सीरीज पर 2-0 कब्जा करने के बाद भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। भारतीय टीम को आयरलैंड के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के दो बड़े खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में फील्डिंग के दौरान बुमराह के बायां अंगूठा चोटिल हो गया था।

वहीं वाशिंगटन सुंदर टखने की चोट के कारण सुंदर को टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। मंगलवार को मलाहाइड में भारत के पहले अभ्यास सत्र के दौरान फुटबॉल खेलते समय उन्हें यह चोट लगी।

बुमराह का बाहर होना टीम के लिए झटके की तरह है क्योंकि वह आखिर के ओवरों के विशेषज्ञ है। उनके 12 जुलाई से शुरू हो रहे तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए फिट होने की संभावना है। बीसीसीआई जल्द ही दोनों की जगह लेने वाले नामों की घोषणा करेगी। सूत्रों के मुताबिक शारदुल ठाकुर और दीपक ठाकुर के नामों पर चर्चा हो रही है।

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कैप्टन), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, रैना, मनीष पांडेय, एमएस धोनी (विकेट), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्डिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव।

टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जैक बॉल, जोस बटलर, टॉम कुरन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विले, मार्क वुड।

Open in app