IND vs ENG, 3rd ODI: ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या की धमाकेदार बल्लेबाजी, इंग्लैंड को जीत के लिए बनाने होंगे 330 रन

India vs England, 3rd ODI: भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शुरू से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाब बनाए रखा। हालांकि, भारतीय बल्लेबाज नियमित अंतराल पर विकेट भी गिराते रहे।

By अमित कुमार | Published: March 28, 2021 05:08 PM2021-03-28T17:08:13+5:302021-03-28T17:17:25+5:30

India vs England 3rd ODI Rishabh Pant Shikhar Dhawan and Hardik Pandya help india set target 330 runs | IND vs ENG, 3rd ODI: ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या की धमाकेदार बल्लेबाजी, इंग्लैंड को जीत के लिए बनाने होंगे 330 रन

हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsशानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत ने एक बार टीम के लिए उपयोगी पारी खेली।ऋषभ पंत ने 62 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली।ऋषभ पंत के अलावा हार्दिक पंड्या और शिखर धवन ने भी अर्धशतक लगाया।

IND vs ENG, 3rd ODI, England tour of India, 2021:  भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन पर ऑल आउट हो गई। रोहित शर्मा और शिखर धवन की अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई। आदिल रशीद ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। रोहित 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान विराट कोहली भी महज 7 रन बना सके। विराट कोहली को मोईन अली ने अपनी गेंद पर बोल्ड किया। 

इसके बाद केएल राहुल भी सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने मिलकर भारतीय टीम को मुश्किलों से निकालने का काम किया। पंत और पंड्या के बीच 5वें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हुई। 62 गेंदों पर 78 रन बनाकर ऋषभ पंत सैम कर्रन की गेंद पर आउट हो गए। पंत को सैम कर्रन ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने तीन और आदिल राशिद ने दो विकेट झटके।

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर 14.4 ओवरों में पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़े। वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय ओपनिंग साझेदारी की बात करें तो रोहित-धवन अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच यह 17वीं ओपनिंग शतकीय साझेदारी है। इस मामले में दोनों ने एडम गिलक्रिस्ट औऱ मैथ्यू हेडन की मशहूर जोड़ी को पीछे छोड़ा।

Open in app