IND vs ENG, 2nd Test: भारत ने मेहमान इंग्लैंड को 317 रन से रौंदा, सीरीज में 1-1 से बराबरी

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में हराकर चार मैचों की सीरीज में बराबरी कर ली है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 16, 2021 11:43 AM2021-02-16T11:43:50+5:302021-02-16T12:59:10+5:30

India vs England, 2nd Test: India won by 317 runs, series level at 1-1 | IND vs ENG, 2nd Test: भारत ने मेहमान इंग्लैंड को 317 रन से रौंदा, सीरीज में 1-1 से बराबरी

भारत ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज सीरीज में फिलहाल बराबरी कर ली है।

googleNewsNext
Highlightsभारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 317 रन से जीता दूसरा टेस्ट मैच।सीरीज में कर ली 1-1 से बराबरी।अक्षर पटेल ने डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में झटके 5 विकेट।

India vs England, 2nd Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 317 रन से अपने नाम किया। इसी के साथ टीम इंडिया ने 4 मुकाबलों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। शृंखला का शुरुआती मुकाबला मेहमान इंग्लैंड ने 227 रन से अपने नाम किया था। अब शेष 2 मुकाबले अहमदाबाद में खेले जाने हैं।

टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 195 रन की लीड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में रोहित शर्मा (161), अजिंक्य रहाणे (67) और ऋषभ पंत (नाबाद 58) के दम पर 329 रन पर बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 134 रन बनाए। भारत को इस तरह से पहली पारी में 195 रन की बढ़त मिली।

रविचंद्रन अश्विन के शतक के दम भारत ने दूसरी पारी में बनाए 286 रन, इंग्लैंड को मिला 482 रन का टारगेट

भारत ने दूसरी पारी में 106 तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से कप्तान विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन के साथ सातवें विकेट के लिए 96 रन जुटाए। कप्तान कोहली 62 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने आखिरी विकेट के लिए मोहम्मद सिराज के साथ 49 रन की साझेदारी कर भारत को 286 के स्कोर तक पहुंचाया।

जैक लीच-मोईन अली ने झटके 4-4 विकेट

रविचंद्रन अश्विन 148 गेंदों में 15 बाउंड्री की मदद से सर्वाधिक 106 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मोहम्मद सिराज ने 21 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से नाबाद 16 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच और मोईन अली ने 4-4, जबकि ओले स्टोन ने 1 विकेट झटका।

इंग्लैंड की खराब शुरुआत, भारत जीत से 7 विकेट दूर

टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ली 3 और रोरी बर्न्स महज 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जैक लीच भी बगैर खाता खोले चलते बने। आलम ये रहा कि टीम ने 50 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए।

डेब्यू टेस्ट में अक्षर पटेल का पंजा, भारत ने जीता मैच

चौथे दिन पहले सेशन में इंग्लैंड को डेनियस लॉरेंस (26), बेन स्टोक्स (8), ओली पोप (12) और बेन फोक्स (2) के रूप में चार झटके लगे और टीम इंडिया जीत की दहलीज पर आ गई। हालांकि मोईन अली ने 18 गेंदों में 5 छक्कों और 3 चौकों के दम पर 43 रन की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन इंग्लैंड को 164 रन से आगे नहीं ले जा सके। अक्षर पटेल ने डेब्यू टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 5 शिकार किए। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3, जबकि कुलदीप यादव ने 2 शिकार किए।

Open in app