IND vs ENG, 1st ODI: 'विराट सेना' ने इंग्लैंड को चटाई धूल, प्रसिद्ध कृष्णा की दमदार गेंदबाजी ने भारत को दिलाई जीत

IND vs ENG, 1st ODI, England tour of India, 2021: क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल का प्रदर्शन किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने लगातार विकेट झटकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी।

By अमित कुमार | Published: March 23, 2021 09:27 PM2021-03-23T21:27:40+5:302021-03-23T21:27:40+5:30

India vs England 1st ODI Prasidh Krishna and Krunal Pandya became hero win match | IND vs ENG, 1st ODI: 'विराट सेना' ने इंग्लैंड को चटाई धूल, प्रसिद्ध कृष्णा की दमदार गेंदबाजी ने भारत को दिलाई जीत

भारतीय टीम। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsभारत ने वनडे सीरीज की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है।दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा।भारत की कोशिश दूसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी।

IND vs ENG, 1st ODI, England tour of India, 2021: टी-20 सीरीज में जीत हासिल करने के बाद भारत ने वनडे में भी जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है। भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 66 रनों से हराया। 318 के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम महज 251 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज में एक-0 से आगे हो गई है।

318 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत जबरदस्त रही। जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने मिलकर टीम को 14.2 ओवर में ही 135 के स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने रॉय को 46 के स्कोर पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। प्रसिद्ध ने लगातार दो ओवरों में 2 विकेट लिए। रॉय के बाद बेन स्टोक्स को भी प्रसिद्ध ने ही आउट किया। 

इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने भी अपने दूसरे स्पैल में जबरदस्त वापसी की और 3 विकेट लेकर मैच में भारत को जीत की उम्मीद जगाई। शार्दुल ने जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर और इयोन मॉर्गन जैसे खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। वहीं बल्लेबाजी में अपनी चमक बिखेरने वाले क्रुणाल पंड्या ने सैम कर्रन का विकेट लेकर इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद भी तोड़ दी। 


 

Open in app