IND vs BAN: बांग्लादेशी कोच ने भारत को सराहा, खुद की टीम में बताई ये कमी

"मुझे लगता है कि वे अब अच्छी पिचों पर किसी भी टीम के खिलाफ खुद का समर्थन कर रहे हैं। निश्चित रूप से यह मानसिक स्थिति में बदलाव की बात है।"

By भाषा | Published: November 16, 2019 10:30 AM2019-11-16T10:30:15+5:302019-11-16T10:30:15+5:30

India vs Bangladesh: Bangladesh cricket needs cultural shift like Indian team: Russell Domingo | IND vs BAN: बांग्लादेशी कोच ने भारत को सराहा, खुद की टीम में बताई ये कमी

IND vs BAN: बांग्लादेशी कोच ने भारत को सराहा, खुद की टीम में बताई ये कमी

googleNewsNext

बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा कि उनकी टीम को भी मौजूदा भारतीय टीम की तरह के सांस्कृतिक बदलाव की जरूरत है जो अब टेस्ट मैचों में घरेलू मैदान पर जीत के लिये अपने तेज गेंदबाजों पर भी निर्भर कर सकती है। बांग्लादेश की टीम पहले टेस्ट में बड़ी हार की कगार पर खड़ी है।

डोमिंगो ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के पिछले 22 महीनों में शानदार प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि बीते समय में भारत ने स्पिनरों के लिये फायदेमंद घरेलू पिचों पर जीत हासिल की। लेकिन अब मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ है। मुझे लगता है कि वे अब अच्छी पिचों पर किसी भी टीम के खिलाफ खुद का समर्थन कर रहे हैं। निश्चित रूप से यह मानसिक स्थिति में बदलाव की बात है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश को इसी तरह के बदलाव की जरूरत है कि उसे अपने तेज गेंदबाजों को तैयार करना चाहिए, ऐसे विकेट तैयार करने चाहिए जो तेज गेंदबाजों के लिये मददगार हों। भारत अब स्पिनरों पर निर्भर नहीं रहता। वे अच्छा विकेट पर अपने तेज गेंदबाजों की मदद से जीत दर्ज करने की उम्मीद करते हैं।’’

Open in app