IND vs BAN: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, बतौर कप्तान सबसे तेज 5 हजार टेस्ट रन बनाए

By भाषा | Published: November 22, 2019 07:38 PM2019-11-22T19:38:49+5:302019-11-22T19:38:49+5:30

India vs Bangladesh, 2nd Test: Virat Kohli fastest 5000 as a captain | IND vs BAN: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, बतौर कप्तान सबसे तेज 5 हजार टेस्ट रन बनाए

IND vs BAN: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, बतौर कप्तान सबसे तेज 5 हजार टेस्ट रन बनाए

googleNewsNext

विराट कोहली ने कप्तान के रूप में 5000 टेस्ट रन पूरे करके शुक्रवार को कोलकाता में नई उपलब्धि हासिल की और उन्होंने सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचकर नया रिकॉर्ड भी बनाया। कोहली पहले भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने कप्तान के रूप में 5000 टेस्ट रन पूरे किये।

विश्व क्रिकेट में हालांकि वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले छठे कप्तान बन गये हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जा रहे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। कोहली की कप्तान के रूप में यह केवल 86वीं पारी है और इस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने कप्तान के रूप में 97 पारियों में 5000 रन पूरे किये थे।

इनके अलावा वेस्टइंडीज के क्लाइव लायड 106 पारियों में, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ 110 पारियों में, आस्ट्रेलिया के एलन बोर्डर 116 पारियों में और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने 130 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।

Open in app