IND vs AUS, 2nd T20I: भारत ने लगातार सर्वाधिक टी20 मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान को पछाड़ा

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में 6 दिसंबर को दूसरा टी20 मैच खेला गया, जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 6, 2020 05:54 PM2020-12-06T17:54:46+5:302020-12-06T18:06:07+5:30

India vs Australia vs, 2nd T20I: Most consecutive wins in T20Is record list | IND vs AUS, 2nd T20I: भारत ने लगातार सर्वाधिक टी20 मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान को पछाड़ा

जीत के साथ एक-दूसरे को बधाई देते हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर।

googleNewsNext
Highlightsभारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से हराया।टी20 फॉर्मेट में भारत की लगातार 10वीं जीत।टीम इंडिया ने पाकिस्तान (9) को इस मामले में पछाड़ा।

IND vs AUS, 2nd T20I: भारत ने दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया और शृंखला अपने नाम की। भारत ने पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 11 रन से जीता था और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

टी20 में भारत की लगातार 10वीं जीत

ये टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट में लगातार 10वीं जीत रही। इसी के साथ भारत इस मामले में पाकिस्तान से आगे निकल गया है। हालांकि लगातार सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है, जिसने साल 2018-19 के बीच 12 मुकाबले अपने नाम किए।

T20I में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले देश

12 अफगानिस्तान (2018-19)
11 अफगानिस्तान (2016-17)
10 भारत (2019-2020) 
09 पाकिस्तान (2018)

भारत ने 11 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 67 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 5 जनवरी 2020 को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला बेनतीजा रहा। इसके बाद टीम इंडिया ने लगातार 9 मैच अपने नाम किए, जिसमें दो मुकाबलों में जीत सुपर ओवरों में मिली।

ऑस्ट्रेलिया में दूसरा सबसे बड़ा सफल चेज

ये ऑस्ट्रेलिया में किसी टीम द्वारा टी20 फॉर्मेट में दूसरा सबसे बड़ा सफल चेज रहा। इससे पहले टीम इंडिया ने ही साल 2016 में इसी मैदान पर 198 रन के टारगेट का सफलतम पीछा किया था।

ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा सफल चेज (T20I)

198 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2016
195  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2020
174 श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, गीलॉन्ग 2017
169 श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 2017

भारत को जीत के लिये मिला 195 रन का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत के खिलाफ पांच विकेट पर 194 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और स्टीव स्मिथ ने 46 रन का योगदान दिया। भारत के लिए टी नटराजन ने दो विकेट झटके जबकि शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।

अंतिम ओवरों में पंड्या की विस्फोटक बल्लेबाजी, भारत ने सीरीज कब्जाई

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को केएल राहुल और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत दिलाई। राहुल 30 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद धवन ने 36 गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से 52 रन की पारी खेली।

कप्तान विराट कोहली भी रंग में नजर आए और 24 बॉल में 40 रन बनाए। टीम इंडिया ने 16.1 ओवर में 149 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया था। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभालते हुए महज 22 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 42 रन बनाए, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 2 गेंदें शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेनियल सेम्स, एंड्रू टाई, मिचेल स्वेपसन और एडम जांपा को 1-1 विकेट हाथ लगा।

Open in app