Ind vs AUS: चमका शॉन मार्श का बल्ला, आठ पारियों में जड़ा चौथा वनडे शतक, ये रिकॉर्ड है भारत के लिए 'खतरे' की घंटी

Shaun Marsh: शॉन मार्श ने ऐडिलेड वनडे में 108 गेंदों में 10 चौकों की मदद से अपना सातवां वनडे शतक जड़ा, जो भारत के खिलाफ उनका दूसरा शतक है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 15, 2019 12:12 PM2019-01-15T12:12:14+5:302019-01-15T12:12:14+5:30

India vs Australia: Shaun Marsh scores his 7th ODI century vs India in Adelaide odi | Ind vs AUS: चमका शॉन मार्श का बल्ला, आठ पारियों में जड़ा चौथा वनडे शतक, ये रिकॉर्ड है भारत के लिए 'खतरे' की घंटी

शॉन मार्श ने जड़ा अपना सातवां वनडे शतक (AFP)

googleNewsNext

शॉन मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ मंगलवार को ऐडिलेड में दूसरे वनडे में 108 गेंदों में शानदार शतक जड़ा। ये मार्श का वनडे में सातवां, भारत के खिलाफ दूसरा और पिछली आठ पारियों में चौथा शतक है। 

टेस्ट सीरीज में नाकाम रहे मार्श ने सिडनी में खेले गए पहले वनडे में भी 54 रन की पारी खेली थी। इसके बाद अब उन्होंने ऐडिलेड वनडे में भी शानदार शतक जड़ दिया है। मार्श ने पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 108 गेंदों में 10 चौकों की मदद से शतक जड़ा। 

पिछली आठ पारियों में चार शतक जड़ चुके हैं शॉन मार्श

खास बात ये है कि मार्श अपनी पिछली आठ वनडे पारियों में पांच फिफ्टी प्लस स्कोर बना चुके हैं और इनमें से चार को तो उन्होंने शतक में बदला है। 

मार्श के इस शानदार फॉर्म की शुरुआत 16 जून 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ में खेली गई 131 रन की शतकीय पारी  से हुई थी और अब उन्होंने ऐडिलेड में अपनी आठवीं वनडे पारी तक चार शतक जड़ दिए हैं। 

पिछली आठ वनडे पारियों में मार्श के स्कोर 131, 24, 101, 8, 22, 106, 54, 100* रहे हैं जो दिखाते हैं कि वह छोटे फॉर्मेट में कितनी जबर्दस्त फॉर्म में हैं। 

शॉन मार्श का शतक भारत के लिए खतरे की घंटी!

शॉन मार्श की ये पारी इस दौरे पर भारत के खिलाफ किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का पहला शतक और सबसे बड़ा स्कोर बन गया है। शॉन मार्श का वनडे में एक बेहतरीन रिकॉर्ड भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बन सकता है। दरअसर, मार्श ने वनडे में अब तक 19 बार 50 का स्कोर पार किया है। इन 19 में से 15 मैचों में ऑस्ट्रेलिया जीता है।  

24 जून 2008 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले 35 वर्षीय शॉन मार्श ने इस मैच से पहले तक अपने वनडे करियर में 61 मैचों में 40.79 के औसत से 2366 रन बनाए थे।

Open in app