ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल को बड़ी जिम्मेदारी, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। केएल राहुल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 26, 2020 09:01 PM2020-10-26T21:01:24+5:302020-10-26T22:25:39+5:30

India Vs Australia: Indian Cricket Team for upcoming Tour of Australia | ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल को बड़ी जिम्मेदारी, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

केएल राहुल को सीमित ओवरों का कप्तान चुना गया है।

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान।रोहित शर्मा को फिलहाल नहीं किया गया शामिल।केएल राहुल को सीमित ओवरों का चुना गया उप कप्तान।

बीसीसीआई की की ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। केएल राहुल को वनडे और टी20 टीम का उप कप्तान चुना गया है। आईपीएल के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलने उनके देश जाना है। 

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टेस्ट टीम में पांचवें तेज गेंदबाज होंगे जबकि केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टी20 टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा चार तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी, कार्तिक त्यागी, इशान पोरेल और टी. नटराजन भारतीय टीम के साथ यात्रा करेंगे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने सोमवार को वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिये ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली विराट कोहली की अगुवाई में टी20 अंतरराष्ट्रीय, एकदिवसीय और टेस्ट मैचों की शृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा की।

सीमित ओवरों से पंत का पत्ता साफ, रोहित शर्मा पर फैसला बाद में

तीनों फॉर्मेट से रोहित शर्मा को बाहर रखा है। आईपीएल में हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से वे टीम के साथ ट्रेवल करेंगे या नहीं, इस पर बाद में फैसला किया जाएगा। बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की चोट पर नजर बनाए हुए है। साथ ही ऋषभ पंत को भी सीमित ओवरों की टीम में नहीं चुना गया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की कमान <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/virat-kohli/'>विराट कोहली</a> के हाथों में है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों में है।

27 नवंबर से 19 जनवरी तक रहेगा रोमांच

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा नवंबर से शुरू होगा, जिसका पूरा शेड्यूल आ चुका है। 27 नवंबर से शुरू होने वाले यह दौरा 19 जनवरी तक चलेगा। जिसमें भारतीय टीम तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच खेलेगी। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम:

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर/ उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी20 टीम:

विराट कोहली (कप्तान), शिखर, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर/ उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत जसप्रीत मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम:

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मोहम्मद सिराज।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल इस प्रकार है:

वनडे सीरीज

पहला वनडे- 27 नवंबर- सिडनी
दूसरा वनडे- 29 नवंबर- सिडनी,
तीसरा वनडे- 1 दिसंबर- मानुका ओवल

टी-20 सीरीज

पहला T20- 4 दिसंबर- मानुका ओवल
दूसरा T20- 6 दिसंबर- सिडनी
तीसरा T20- 8 दिसंबर- सिडनी

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट- 17-21 दिसंबर- एडिलेड
दूसरा टेस्ट- 26-31 दिसंबर- मेलबर्न
तीसरा टेस्ट- 7-11 जनवरी- सिडनी
चौथा टेस्ट- 15-19 जनवरी- ब्रिसबेन

Open in app