IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 की भिड़ंत में कौन पड़ा है भारी, जानिए 'चौंकाने' वाला रिकॉर्ड

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज 24 फरवरी से शुरू हो रही है, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए 19 टी20 में

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 23, 2019 11:26 AM2019-02-23T11:26:00+5:302019-02-23T11:26:00+5:30

India vs Australia: Head-to-head records in T20, stats, facts | IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 की भिड़ंत में कौन पड़ा है भारी, जानिए 'चौंकाने' वाला रिकॉर्ड

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 में से 11 टी20 मैच जीते हैं

googleNewsNext

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी से दो टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम की नजरें इस सीरीज में शानदार जीत हासिल करने पर होंगी। अगर टी20 क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ती आई है। 

भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 रिकॉर्ड 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब तक टी20 क्रिकेट में कुल 19 बार आमने-सामने हुई हैं। इनमें से भारत ने 11 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 6 मैच जीते हैं, जबकि दो मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज रिकॉर्ड 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेली गई 7 टी20 सीरीज में से टीम इंडिया ने तीन सीरीज जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक सीरीज जीती है। भारत ने 2015-16 में टी20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2007-08 में एक मैच की सीरीज 1-0 से जीती थी।

इनमें से चार सीरीज एक-एक मैचों की रही हैं जबकि चार बार इन दोनों की भिड़ंत आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हुई है। इन दोनों के बीच तीन बार ही तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई है, जिसमें दो बार 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई और एक बार भारत ने 3-0 से जीत हासिल की थी। 

भारत ने पिछले 13 टी20 में से 9 में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है
भारत ने पिछले 13 टी20 में से 9 में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है

भारत में भारत vs ऑस्ट्रेलिया का टी20 रिकॉर्ड 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक भारत में कुल 6 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 4 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता है, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत में आखिरी बार सीरीज अक्टूबर 2017 में खेली गई थी, जिसमें तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी20 सीरीज नवंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी। तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

-भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच 22 सितंबर 2007 को किंग्समीड में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था। भारत ने ये मैच 15 रन से जीता था।

-पिछले 13 टी20 मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 बार हराया है।

-मेलबर्न अब तक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सर्वाधिक चार मैचों की मेजबानी की है।

-अब तक खेले गए 19 मैचों में से 10 बार दूसरे नंबर पर बैटिंग करने वाली टीम जीती है।

-भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड टीम इंडिया का है, जो उसने 2013 में राजकोट टी20 में 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 202 रन बनाते हुए मैच जीतने के दौरान बनाया था।

-इन दोनों टीमों के बीच टी20 में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के नाम है, जो उसने 2008 में पहले बैटिंग करते हुए 74 रन के स्कोर के साथ बनाया था।

-भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड शेन वॉटसन के नाम है जो उन्होंने 2016 में सिडनी में 71 गेंदों में 124 रन की पारी खेलते हुए बनाया था। 

Open in app