IND vs AUS, 2nd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 100वां टेस्ट, जानिए कैसा अब तक का इतिहास

IND vs AUS, 2nd Test: एडिलेड में 36 रन पर सिमटने की शर्मिंदगी झेलने वाली भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट में बराबरी के इरादे से उतरी है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 26, 2020 08:36 AM2020-12-26T08:36:13+5:302020-12-26T09:23:22+5:30

India vs Australia, 2nd Test: 100th Test match between Australia and India | IND vs AUS, 2nd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 100वां टेस्ट, जानिए कैसा अब तक का इतिहास

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।

googleNewsNext
Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच।दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा 100वां टेस्ट मुकाबला।टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया पर भारी पड़ा है ऑस्ट्रेलिया।

India vs Australia, 2nd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। ये मुकाबला बेहद खास है। दरअसल दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 100वां टेस्ट मैच खेल रही हैं।

भारत पर भारी पड़ा है ऑस्ट्रेलिया

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 1947/48 में पहली बार टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें कुल 5 मुकाबले हुए। इस शृंखला को ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से अपने नाम किया था।

1979/80 में भारत ने पहली बार जीती सीरीज

टीम इंडिया 1967/68 में पहली बार सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रही, जबकि उसे पहली बार 1979/80 सीरीज जीतने का मौका मिला। पिछले 99 टेस्ट मैच को देखें, तो ऑस्ट्रेलिया को इनमें से 43 में, जबकि टीम इंडिया को 28 मुकाबलों मे जीत हासिल हुई है। वहीं 27 मुकाबले ड्रॉ रहे।

ऑस्ट्रेलिया ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है।
ऑस्ट्रेलिया ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है।

मैदान के आंकड़े: 

कुल मैच - 111
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती - 55
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती - 39
पहली पारी का औसत स्कोर - 310
दूसरी पारी का औसत स्कर - 312
तीसरी पारी का औसत स्कोर - 255
चौथी पारी का औसत स्कोर - 172
सर्वश्रेष्ठ स्कोर - 624/8
न्यूनतम स्कोर - 36/10

जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट की पिच भी एडिलेड की पिच जैसी है। यहां सीमरों का दबदबा रहेगा। बल्लेबाजों के बाहरी और अंदरूनी किनारों की बखूबी परीक्षा होगी। तेज गेंदबाजों को सीम और स्विंग दोनों मिलेगी, तो समय गुजरने के साथ ही स्पिनरों को भी लाभ मिलेगा।

मेलबर्न में मौसम खुशनुमा और खुला रहेगा। हालांकि बीच-बीच में बादल मंडरा सकते हैं, लेकिन यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारत की ओर से शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत: शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड, जो बर्न्स, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (विकेटकीपर / कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

Open in app