स्टार स्पिनर सुनील नरेन का बयान, 'भारत मेरे दूसरे घर जैसा, हर उस टूर्नामेंट में खेलना चाहता हूं जिसमें केकेआर की टीम हो'

Sunil Narine: स्टार विंडीज स्पिनर सुनील नरेन ने कहा कि वह दुनिया में हर उस टूर्नामेंट में खेलना चाहते हैं जिसमें केकेआर की टीम हो, उन्हें भारत अपने दूसरे घर जैसा लगता है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 27, 2020 12:55 PM2020-05-27T12:55:12+5:302020-05-27T12:55:12+5:30

India Is Like My Second Home, want to play in any tournament where KKR has a team: Sunil Narine | स्टार स्पिनर सुनील नरेन का बयान, 'भारत मेरे दूसरे घर जैसा, हर उस टूर्नामेंट में खेलना चाहता हूं जिसमें केकेआर की टीम हो'

सुनील नरेन ने कहा कि वह हर उस टूर्नामेंट में खेलना चाहते हैं जिसमें केकेआर की टीम हो (BCCI)

googleNewsNext
Highlightsमेरे लिए घर पर सीपीएल में खेलने का करीबी अहसास आईपीएल है: सुनील नरेनसुनील नरेन ने अब तक केकेआर के लिए 110 आईपीएल मैचों में 122 विकेट लिए हैं

वेस्टइंडीज के स्टार स्पिनर सुनील नरेन ने भारत को अपना दूसरा घर बताते हुए कहा है कि वह दुनिया में हर उस टीम के लिए खेलना चाहेंगे जिसका मालिकाना हक कोलकाता नाइडराइडर्स के पास है।

मंगलवार को 32 साल के हुए सुनील नरेन 2012 से ही आईपीएल टीम केकेआर के लिे खेल रहे हैं जबकि सीपीएल में वह ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए खेल रहे हैं, जिसका मालिकाना हक केकेआर की पैरेंट कंपनी के पास है। 

नरेन ने केकेआर के ट्विटर हैंडल पर कहा, 'दुनिया में जिस भी टूर्नामेंट में केकेआर की टीम हो, मैं उसका हिस्सा बनना चाहूंगा। ये पैसे या दोस्ती के बारे में नहीं है, ये मेरे लिए परिवार जैसा है।'

नरेन ने भारत में खेलने की तारीफ करते हुए कहा, 'भारत में वे जिस तरह आपका बांहें खोलकर स्वागत करते हैं, ऐसा लगता है कि वे आपको पहले ही इंसान के रूप में जानते हैं-आप चाहे जो पसंद न करें या पसंद करें। वे आपको सहज महसूस कराने की कोशिश करते हैं। हर साल जब मैं भारत जाता हूं (आईपीएल के लिए) तो ऐसा लगता है कि मैं अपने दूसरे घर जा रहा हूं।'

 सुनील नरेन ने कहा कि आईपीएल में खेलना उनके लिए घर में सीपीएल खेलने जैसा 

उन्होंने कहा, 'मेरे लिए घर पर सीपीएल में खेलने का करीबी अहसास आईपीएल है। मैं आईपीएल के उत्साह को मिस कर रहा हूं, फैंस, प्यारे लोग जो आपको प्रदर्शन करते देखना चाहते हैं।'

सुनील नरेन ने अब तक केकेआर के लिए 110 आईपीएल मैचों में 23.31 के औसत से 122 विकेट लिए हैं। वह आईपीएल इतिहास में सबसे किफायती गेंदबाजों में से रहे हैं और उनका इकॉनमी रेट 6.67 रहा है।

वह इस समय आईपीएल में केकेआर के लिए खेल रहे होते अगर टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू गया होता। लेकिन ये टूर्नामेंट कोरोना वायरस की वजह से अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Open in app