टीम इंडिया कोच पद के एक उम्मीदवार से पूछा गया था, 'कोहली-रोहित के मतभेद' को कैसे सुलझाते?' मिला ये जवाब

Virat Kohli Rohit Sharma Rift: सीएसी ने भारतीय कोच पद के इंटरव्यू के दौरान एक उम्मीदवार से पूछा था कि वह कोहली-रोहित के कथित मतभेद को कैसे सुलझाते

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 18, 2019 04:38 PM2019-08-18T16:38:50+5:302019-08-18T16:41:43+5:30

India head coach candidate was asked How would he handled alleged rift between Virat Kohli and Rohit Sharma | टीम इंडिया कोच पद के एक उम्मीदवार से पूछा गया था, 'कोहली-रोहित के मतभेद' को कैसे सुलझाते?' मिला ये जवाब

सीएसी ने कोच पद के एक उम्मीदवार से पूछा था रोहित-कोहली के मतभेद को लेकर सवाल

googleNewsNext
Highlightsटीम इंडिया के कोच पद के एक उम्मीदवार से रोहित-कोहली के मतभेद को लेकर सवाल पूछा गया थाइस उम्मीदवार ने कहा कि ऐसा कोई मतभेद था नहीं, अगर होता तो वह उसे कभी बढ़ने नहीं देतेभारतीय कोच खुद को टॉम मूडी और माइक हेसन से कम रेटिंग दिए जाने से नाराज थे

टीम इंडिया के मुख्य कोच के एक उम्मीदवार ने खुलासा किया है कि शुक्रवार को बीसीसीआई के मुंबई स्थित हेडक्वॉर्टर में हुए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि वह कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के कथित मतभेद से कैसे निपटते।

कपिल देव की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय क्रिकेट अडवाजयरी कमिटी (सीएसी) ने शुक्रवार को रवि शास्त्री, टॉम मूडी, माइक हेसन, लालचंद राजपूत और रॉबिन सिंह समेत पांच उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेने के बाद रवि शास्त्री को 2021 तक भारतीय टीम का दोबारा कोच नियुक्त करने का फैसला किया था। 

कोच पद के उम्मीदवार ने दिया, कोहली-रोहित के मतभेद को सुलझाने का जवाब

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक उम्मीदवार जो आखिर में कोच पद की रेस में रवि शास्त्री से पिछड़ गया ने सीएसी द्वारा पूछे गए इस सवाल के जवाब में कहा, 'मैंने क्रिकेट अडवायजरी कमिटी (सीएसी) को बताया कि ऐसी कोई लड़ाई नहीं है और विराट ने ऑन रिकॉर्ड इससे इनकार किया है, तो मुझे नहीं पता कि इस सवाल का जवाब कैसे देना है लेकिन मैं इसमें (मतभेद) दखल देता और तुरंत इसे खत्म कर देता। मैं उसे बढ़ने की इजाजत नहीं देता। मैं इसमें बीसीसीआई को भी शामिल करता और लूप में रखता क्योंकि मैं खुश और स्वस्थ ड्रेसिंग रूम चाहता हूं। अगर कोई मतभेद था भी तो वर्तमान कोच ने उसे सुलझाने की कोशिश क्यों नहीं की।'

इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय कोच इस बात से नाखुश थे कि उन्हें न्यूजीलैंड के माइक हेसन (2) और ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी (3) से कम रेटिंग दी गई। 

पूर्व भारतीय खिला़ड़ी ने कहा, 'यहां तक कि मेरे कोचिंग ज्ञान के लिए सीएसी के एक सदस्य द्वारा मेरी तारीफ भी की गई। उन्होंने मुझसे पूछा कि कोचिंग के बारे में मैंने इतना कैसे सीखा। मुझसे ये भी पूछा गया कि क्या मैं सिर्फ सीमित ओवरों या फिर सिर्फ टेस्ट टीम को कोचिंग दूंगा और मैंने इसका सकारात्मक जवाब दिया।'

सीएसी द्वारा भारतीय उम्मीदवारों के साथ किए गए व्यवहार की आलोचना करते हुए एक भारतीय पत्रकार ने लिखा, 'उन्होंने टॉम मूडी को थर्ड क्लास कोच, हेसन को सेकेंड क्लास और शास्त्री को टॉप क्लास कोच बना दिया। राजपूत और रॉबिन के लिए कोई रेटिंग नहीं दी गई-दोनों का सार्वजनिक अपमान किया गया।'

Open in app