तानिया, पूनम ने किया कमाल, भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को पहले टी20 में 13 रन से हराया

India vs Sri Lanka: तानिया भाटिया और पूनम यादव के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को 13 रन से हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 19, 2018 04:47 PM2018-09-19T16:47:48+5:302018-09-19T16:47:48+5:30

India beat Sri Lanka by 13 runs in first Women's T20I, Taniya Bhatia and Poonam shines | तानिया, पूनम ने किया कमाल, भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को पहले टी20 में 13 रन से हराया

भारत ने श्रीलंका को पहले महिला टी20 मैच में 13 रन से दी मात

googleNewsNext

कोलंबो, 19 सितंबर: तानिया भाटिया की दमदार बैटिंग और पूनम यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 13 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान पर 1-0 की बढ़त बना ली है। 

जीत के लिए मिले 169 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय स्पिनरों के कमाल से श्रीलंकाई टीम 19.3 ओवर में 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए स्पिनर पूनम यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि राधा यादव और हरमनप्रीत कौर ने 2-2 विकेट झटके। श्रीलंका के लिए एशानी लोकुसुरियागे ने सबसे अधिक 45 रन बनाए जबकि यशोदा मेंडिस ने 32 और चमारी अट्टापट्टू ने 27 रन की पारी खेली। 

इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 168 रन बनाए। भारत की स्टार ओपनर मिताली राज (17) और स्मृति मंधाना (0) फ्लॉप रहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर भी जीरो पर आउट हो गईं। लेकिन युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज (36) और तानिया भाटिया (46) ने बेहतरीन बल्लेबाजी से भारत को मुश्किल से निकाल लिया। 

रोड्रिग्ज ने 15 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 36 जबकि तानिया ने 35 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए। इन दोनों के अलावा निचले क्रम में अनुजा पाटिल ने 29 गेंदों में 36 और वेदा कृष्णमूर्ति ने 15 गेंदों में 21 रन बनाए और भारत को खराब शुरुआत से उबारते हुए स्कोर 8 विकेट पर 168 तक पहुंचा दिया।

पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 21 सितंबर को खेला जाएग। भारत ने इससे पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की थी।

Open in app