Ind vs WI: चहल टीवी पर एक बार फिर पहुंचे कप्तान कोहली, बताया अपनी सफलता के राज

भारत ने कप्तान कोहली (125 गेंदों पर 120 रन) और श्रेयस अय्यर (68 गेंदों पर 71 रन) के बीच चौथे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की बदौलत 7 विकेट पर 279 रन बनाए थे।

By सुमित राय | Published: August 12, 2019 04:42 PM2019-08-12T16:42:53+5:302019-08-12T16:42:53+5:30

Ind vs WI: Virat Kohli reveals secret behind his succiess in interview with Chahal TV after century against West Indies | Ind vs WI: चहल टीवी पर एक बार फिर पहुंचे कप्तान कोहली, बताया अपनी सफलता के राज

Ind vs WI: चहल टीवी पर एक बार फिर पहुंचे कप्तान कोहली

googleNewsNext
Highlightsभारत ने रविवार को दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 59 रन से हरा दिया।इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 125 गेंदों पर 120 रनों की पारी खेली।कोहली के शानदार प्रदर्शन के बाद चहल ने इंटरव्यू किया, जिसमें कप्तान ने अपनी सफलता का राज बताया।

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को त्रिनिदाद में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 59 रन से हरा दिया। इस मैच में भारत ने कप्तान कोहली (125 गेंदों पर 120 रन) और श्रेयस अय्यर (68 गेंदों पर 71 रन) के बीच चौथे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की बदौलत 7 विकेट पर 279 रन बनाए थे। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के बाद विंडीज टीम 42 ओवर में 210 रनों पर सिमट गई।

कप्तान कोहली के शानदार प्रदर्शन के बाद उनके साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने बात किया, जिसे बीसीसीआई के वेबसाइट पर शेयर किया गया। इस इंटरव्यू में कोहली ने अपनी सफलता का राज बताया। जब इंटरव्यू के दौरान चहल ने कोहली से पूछा कि बल्लेबाजी या फिर फील्डिंग के दौरान क्या चीज उन्हें प्रेरित करती है?

इस सवाल के जवाब में कोहली ने कहा, 'मैं 60-65 रन बनाने के बाद थक गया था, लेकिन मैं हमेशा टीम के लिए 100 फीसदी देना चाहता हूं और इस दौरान बहुत सरल माइंडसेट होता है। बल्लेबाजी हो या फिर फील्डिंग या फिर कैच या फिर रन आउट मैं अपना श्रेष्ठ देना चाहता हूं। इसके लिए अनुशासित जीवनशैली जरूरी है। अगर आप अपना 100 फीसदी नहीं दे रहे हैं तो मेरी नजर में यह टीम के साथ नाइंसाफी है।'

इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने कोहली से पहले वनडे के दौरान ग्राउंड पर किए डांस के बारे में पूछा तो कोहली ने कहा, 'भगवान ने इतनी अच्छी जिंदगी दी है, देश के लिए खेलने के लिए इतना अच्छा मौका दिया तो जरूरी होता है कि आप हर मूवमेंट को इंजॉय करें।'

बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज को त्रिनिदाद में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले डकवर्थ लुइस नियम के तहत 59 रन से मात दी। कप्तान कोहली ने श्रेयस अय्यर (68 गेंदों पर 71) के साथ चौथे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की और भारत ने 7 विकेट पर 279 रन बनाए। बारिश से प्रभावित मैच में वेस्टइंडीज को 46 ओवर में 270 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम 42 ओवर में 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

Open in app