Ind Vs WI: विलियमसन के साथी खिलाड़ी ने किया धमाका, तीन मैच और 3 फिफ्टी, मैकुलम के बाद इंडिया के लिए खिलाफ प्रदर्शन करने वाले दूसरे खिलाड़ी

Ind Vs WI: टीम इंडिया ने इंडीज टीम को 3-0 से हराया। उप कप्तान निकोलस पूरन ने तीन मैच में 61,62 और 61 रन की पारी खेली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 21, 2022 01:59 PM2022-02-21T13:59:22+5:302022-02-21T14:00:41+5:30

Ind Vs WI Nicholas Pooran 61, 62, 61 runs 3 match 3 fifty Kane Williamson srh Brendon McCullum Second player against India | Ind Vs WI: विलियमसन के साथी खिलाड़ी ने किया धमाका, तीन मैच और 3 फिफ्टी, मैकुलम के बाद इंडिया के लिए खिलाफ प्रदर्शन करने वाले दूसरे खिलाड़ी

ब्रैंडन मैकुलम के बाद T20I में भारत के खिलाफ लगातार तीन 50 प्लस स्कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। 

googleNewsNext
Highlightsविकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने कमाल का प्रदर्शन किया। नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि देकर खरीदा है। रन ने आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की तरफ से 7.72 की औसत से केवल 85 रन बनाये थे।

Ind Vs WI: वेस्टइंडीज टीम का भारत दौरा बेहद ही खराब रहा। तीन वनडे के बाद तीन टी20 सीरीज में बुरी तरह से हार गए। भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप किया। लेकिन आईपीएल में महंगे दाम पर बिके विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने कमाल का प्रदर्शन किया।

निकोलस पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि देकर खरीदा है। पूरन ने आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की तरफ से 7.72 की औसत से केवल 85 रन बनाये थे। लेकिन इस दौरे पर धमाका कर दिया।

केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं। पूरन के प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद बेहद खुश है। ब्रैंडन मैकुलम के बाद T20I में भारत के खिलाफ लगातार तीन 50 प्लस स्कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज के तीसरे नंबर के बल्लेबाज ने पिछले आईपीएल में 85 रन ही बनाये थे और मौजूदा दौरे पर तीन वनडे में 18, 9 और 34 रन ही बना सके।

उप कप्तान निकोलस पूरन ने कहा है कि पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों का सामना करते हुए दुविधा में थे। उन्होंने हालांकि बल्लेबाजों से कहा कि वे तीन मैच की सीरीज के अगले दो मैच में ‘मामूली बदलाव’ करते हुए अच्छा प्रदर्शन करें।

निकोलस पूरन इस सीरीज मेंः

पहला टी20I: 61(43)

दूसरा टी20I: 62(41)

तीसरा टी20I: 61(47)।

Open in app