सिर्फ 6 रन बनाते ही कोहली बना देंगे टी20 का यह बड़ा रिकॉर्ड, अब तक कोई भारतीय नहीं कर सका ऐसा

विंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 6 रन बनाने के साथ ही कोहली टी20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

By सुमित राय | Published: December 11, 2019 11:00 AM2019-12-11T11:00:19+5:302019-12-11T11:01:06+5:30

Ind vs WI, 3rd T20: Virat Kohli six runs away from achieving massive feat in T20Is | सिर्फ 6 रन बनाते ही कोहली बना देंगे टी20 का यह बड़ा रिकॉर्ड, अब तक कोई भारतीय नहीं कर सका ऐसा

कोहली भारतीय सरजमीं पर टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन बनाने से 6 रन दूर हैं।

googleNewsNext
Highlightsभारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है।दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला मैच निर्णायक मुकाबला है। इस मैच में कप्तान कोहली टी20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला मैच निर्णायक मुकाबला है। भारतीय क्रिकेट टीम के साथ-साथ कप्तान विराट कोहली के लिए भी यह मैच बहुत खास है। इस मैच में 6 रन बनाने के साथ ही कोहली टी20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में छह रन बनाने के साथ ही विराट कोहली भारतीय मैदान पर टी20 क्रिकेट में 1000  रन पूरा कर लेंगे और टी20 इंटरनेशनल में अपनी सरजमीं पर 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

विराट कोहली से पहले न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो यह कारनामा कर चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सरजमीं पर 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। गप्टिल ने न्यूजीलैंड में 1430 रन बनाए हैं, जबकि मुनरो के नाम अपनी सरजमीं पर 1000 रन दर्ज है।

विंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में 19 रनों की पारी खेलने के साथ ही विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए थे। कोहली ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, जो उस मैच में 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के नाम 2563 रन है, जबकि रोहित शर्मा ने अब तक 2562 रन बनाए हैं।

Open in app