Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत ने इन 11 खिलाड़ियों को उतारा, जानें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 318 रनों से हराया था और टीम दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

By सुमित राय | Published: August 30, 2019 08:17 PM2019-08-30T20:17:45+5:302019-08-30T20:17:45+5:30

Ind vs WI, 2nd Test: India vs West Indies Playing XI for 2nd Test at Sabina Park, Jamaica | Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत ने इन 11 खिलाड़ियों को उतारा, जानें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत ने इन 11 खिलाड़ियों को उतारा

googleNewsNext
Highlightsवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है।दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने विंडीज को 318 रनों से हराया था।

India vs West Indies Playing XI: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने विंडीज को 318 रनों से हराया था और भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है।

भारतीय टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है और कप्तान कोहली ने वहीं प्लेइंग इलेवन उतारा है, जिसने विंडीज को पहले मैच में 318 रनों से हराया था। वहीं वेस्टइंडीज ने टीम में बदलाव किया है। टीम में शाई होप और मिग्युएल कमिंस की जगह रखीम कार्नोवॉल और जहार हैमिल्टन को शामिल किया गया है।

जहार हैमिल्टन और रखीम कार्नोवॉल इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं। जहार इस मैच में विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालेंगे। 140 किलो वजन और 6 फीट 5 इंच से ज्यादा हाइट वाले रखीम कार्नोवॉल दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर हैं जो अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, जहार हैमिल्टन (विकेटकीपर), शमर ब्रुक्स, डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेस, रखीम कार्नोवॉल, शेनन गेब्रियल और केमार रोच।

Open in app