Ind vs WI, 1st Test: रहाणे के अर्धशतक से भारत ने पहले दिन बनाए 203 रन, वेस्टइंडीज को मिली 6 सफलता

भारत-वेस्टइंडीज के बीच एंटीगा में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बारिश की वजह से पहले दिन सिर्फ 68.5 ओवर का खेल ही खेला जा सका।

By सुमित राय | Published: August 23, 2019 03:18 AM2019-08-23T03:18:47+5:302019-08-23T03:18:47+5:30

Ind vs WI, 1st Test: Ajinkya Rahane's 81 saves India after top-order collapse against West Indies | Ind vs WI, 1st Test: रहाणे के अर्धशतक से भारत ने पहले दिन बनाए 203 रन, वेस्टइंडीज को मिली 6 सफलता

Ind vs WI, 1st Test: रहाणे के अर्धशतक से भारत ने पहले दिन बनाए 203 रन

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट गंवाकर 203 रन बना लिए थे।पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत 20 रन और रवींद्र जडेजा तीन बनाकर खेल रहे थे।बारिश के कारण मैच को कई बार रोकना पड़ा और पहले दिन सिर्फ 68.5 ओवर ही डाला जा सका।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट गंवाकर 203 रन बना लिए थे। 68.5 ओवर का खेल होने के बाद बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा और इसके बाद यह फिर दोबार शुरू नहीं हो सका। इसके बाद अंपायरों ने पहले दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत की ओर से ऋषभ पंत 20 रन और रवींद्र जडेजा तीन बनाकर खेल रहे थे।

बारिश ने मैच में कई बार बाधा डाली और पहले दिन का खेल बारिश की वजह से देर से शुरू हुआ। इसके बाद एक बार 47.2 ओवर के बाद बारिश के कारण एक बार भीर मैच को रोकना पड़ा और अंपायरों ने समय से पहले टी ब्रेक लेने का फैसला किया। बारिश की वजह से पहले दिन सिर्फ 68.5 ओवर का खेल ही खेला जा सका।

दो टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहत खराब रही और टीम ने 25 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। केमार रोच ने 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल (5) और आखिरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा (2) को आउट कर टीम इंडिया को दो शुरुआती झटके दिए।

दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली (9) भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 8वें ओवर में शैनन गेब्रियल के शिकार बने। इसके बाद केएल राहुल (44) और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला, लेकिन 93 के कुल स्कोर पर रोस्टन चेज ने राहुल को आउट कर दिया। 100 रन के पहले ही चार विकेट गंवाने के बाद रहाणे ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को संकट से उबारा।

हनुमा विहारी को केमार रोच ने आउट किया, जबकि रहाणे शैनन गैब्रियल के शिकार बने। विहारी ने 32 रनों की पारी खेली, जबकि रहाणे 163 गेंदों में 81 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट हासिल किए। शैनन गैब्रियल को भी दो विकेट मिले।

Open in app