IND vs SL 2nd T20I: दूसरे टी20 मैच पर बारिश का साया, आज धर्मशाला में खेला जाएगा मुकाबला

धर्मशाला में आज मैच वाले दिन 60 प्रतिशत से अधिक बारिश की संभावना जताई जा रही है। अगर रुक-रुक बारिश होती है तो दोनों टीमों के बीच पूरे ओवर का खेल संभव नहीं हो पाएगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 26, 2022 02:23 PM2022-02-26T14:23:59+5:302022-02-26T14:39:40+5:30

ind vs sl 2nd t20i pitch report weather live updates hpca stadium at dharamshala | IND vs SL 2nd T20I: दूसरे टी20 मैच पर बारिश का साया, आज धर्मशाला में खेला जाएगा मुकाबला

IND vs SL 2nd T20I: दूसरे टी20 मैच पर बारिश का साया, आज धर्मशाला में खेला जाएगा मुकाबला

googleNewsNext
Highlightsआज धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा मुकाबलाधर्मशाला में 60 प्रतिशत से अधिक बारिश की संभावना

IND vs SL 2nd T20I:  आज भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। यह मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए (HPCA) स्टेडियम में खेला जाएगा। आज धर्मशाला में देर रात तक बारिश की संभावना जताई जा रही है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। 

धर्मशाला में 60 फीसदी बारिश की संभावना

धर्मशाला में दिन का तापमान 7 डिग्री रहने का अनुमान है, जो रात को गिरकर 4 डिग्री तक जा सकता है। आज मैच वाले दिन 60 प्रतिशत से अधिक बारिश की संभावना जताई जा रही है। अगर रुक-रुक बारिश होती है तो दोनों टीमों के बीच पूरे ओवर का खेल संभव नहीं हो पाएगा।

मौसम की वजह से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी। यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद बेहद कम है। 150-160 रन का स्‍कोर जीत की संभावना को बढ़ा सकता है। 

पहले टी20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से दी थी मात

इससे पहले लखनऊ में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से हराया था। इस जीत के साथ भारत लगातार 10 टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। पहले मैच में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 89 रनों की पारी खेली थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। 

ईशान किशन के अलावा अय्यर और कप्तान ने भी बनाए थे महत्वपूर्ण रन

श्रेयस अय्यर ने भी 28 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली थी। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 44 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम सीमित ओवरों में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी थी। बता दें कि श्रीलंका ने दिसंबर 2009 के बाद से अपने चार प्रयासों में भारत में कभी भी T20I श्रृंखला नहीं जीती है। 

Open in app