IND vs SL 1st Test: मोहाली टेस्ट के पहले दिन भारत का स्कोर 357/6, शतक से चूके ऋषभ पंत, कोहली 45 पर आउट

पहले दिन भारत का स्कोर 6 विकेट पर 357 है। इस मैच में भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने पहले 74 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वे शतक लगाने से चूक गए।

By रुस्तम राणा | Published: March 4, 2022 05:07 PM2022-03-04T17:07:04+5:302022-03-04T19:02:31+5:30

IND vs SL 1st Test india score 357/6 against Sri Lanka in 1st day of mohali test | IND vs SL 1st Test: मोहाली टेस्ट के पहले दिन भारत का स्कोर 357/6, शतक से चूके ऋषभ पंत, कोहली 45 पर आउट

IND vs SL 1st Test: मोहाली टेस्ट के पहले दिन भारत का स्कोर 357/6, शतक से चूके ऋषभ पंत, कोहली 45 पर आउट

googleNewsNext
Highlights 96 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए ऋषभ पंत, 97 गेंदों का किया सामनाखेल समाप्त होने तक जडेजा (45) और अश्विन (10) खेल रहे हैं नाबाद

चडीगढ़: मोहाली में चल रहे है श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हो गया। पहले दिन भारत का स्कोर 6 विकेट पर 357 है। इस मैच में भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने पहले 74 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पारी के 74वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लिया और निजी स्कोर 50 रन पहुंचाया। हालांकि वे शतक लगाने से चूक गए और 96 रन पर लकमल की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने ये रन महज 97 गेंदों का सामना करते हुए बनाए। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को 52 रनों पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा लाहिरु कुमारा की गेंद पर सुरंगा लकमल को कैच दे बैठे। वे अपने 29 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुए। जबकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 33 रन बनाकर पगबाधा होकर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हनुमा विहारी ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 128 गेंदों का सामना करके 58 रनों की पारी खेली। 

वहीं अपना 100वां टेस्ट खेलने आए विराट कोहली ने अच्छी शुरूआत की। लेकिन अपनी ऐतिहासिक पारी में वे 45 रन पर आउट हो गए। वे लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर बोल्ड हो गए। श्रेयस अय्यर 27 रन पर आउट हुए। पहले दिन के खेल समाप्त होने तक विकेट पर भारतीय बल्लेबाज रविंद्र जडेजा (45) और आर अश्विन (10) डटे हुए हैं। पहले दिन 85 ओवरों का खेल हुआ।

श्रीलंका के स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया ने दो विकेट लिए। उन्होंने पहले मयंक अग्रवाल को पगबाधा किया तो दूसरा शिकार उन्होंने कोहली को बनाया। वहीं सुरंग लकमल, विश्वा फर्नांडो लाहिरू कुमारा और धनंजय डि सिल्वा को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

Open in app