Ind vs SA: रोहित शर्मा ने तोड़ डाला सचिन का रिकॉर्ड, बने मैच में 300 रन बनाने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने पहली पारी में 371 गेंदों में 176 रनों की पारी खेली थी, जबकि दूसरी पारी में वो 149 गेंदों में 127 रन बनाकर आउट हुए।

By सुमित राय | Published: October 5, 2019 04:00 PM2019-10-05T16:00:29+5:302019-10-05T16:08:42+5:30

Ind vs SA: rohit sharma break sachin tendulkar records to hit most runs in test match | Ind vs SA: रोहित शर्मा ने तोड़ डाला सचिन का रिकॉर्ड, बने मैच में 300 रन बनाने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी

Ind vs SA: एक मैच में 300 रन बनाने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

googleNewsNext
Highlightsरोहित ने पहली पारी में 371 गेंदों में 23 चौके और 6 छक्के की मदद से 176 रनों की पारी खेली थी।रोहित दूसरी पारी में 149 गेंदों में 10 चौके और 7 छक्के की मदद से 127 रन बनाकर आउट हुए।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाने के साथ ही रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया और एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

रोहित शर्मा ने इस मैच की पहली पारी में 371 गेंदों में 23 चौके और 6 छक्के की मदद से 176 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में शानदार पारी खेली और 133 गेंदों में शतक पूरा किया। रोहित दूसरी पारी में 149 गेंदों में 10 चौके और 7 छक्के की मदद से 127 रन बनाकर आउट हुए।

एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

खिलाड़ीपहली पारीदूसरी पारीकुल रनखिलाफ
सुनील गावस्कर124220344वेस्टइंडीज
वीवीएस लक्ष्मण59281340ऑस्ट्रेलिया
वीरेंद्र सहवाग319-319साउथ अफ्रीका
वीरेंद्र सहवाग309-309पाकिस्तान
राहुल द्रविड़23372*305ऑस्ट्रेलिया
करुण नायर303*-303इंग्लैंड
रोहित शर्मा176127303साउथ अफ्रीका
सचिन तेंदुलकर241*60*301ऑस्ट्रेलिया

 

Open in app