Ind vs SA, 3rd Test: टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट में किया एक बड़ा चेंज, साउथ अफ्रीका ने भी किए 5 बदलाव

India Vs South Africa 3rd Test Update:इस मैच में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी है, जबकि साउथ अफ्रीका ने भी अपनी टीम में तीन बदलाव किया है।

By सुमित राय | Published: October 19, 2019 09:29 AM2019-10-19T09:29:40+5:302019-10-19T12:06:03+5:30

Ind vs SA, 3rd Test: Indian Captain Virat Kohli won the toss and chose to bat first against South Africa, Know Playing XI of both team | Ind vs SA, 3rd Test: टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट में किया एक बड़ा चेंज, साउथ अफ्रीका ने भी किए 5 बदलाव

भारत की ओर से शहबाज नदीम डेब्यू कर रहे हैं।

googleNewsNext
Highlightsभारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।इस मैच में भारतीय टीम एक बड़े बदलाव के साथ उतरी है। साउथ अफ्रीका ने भी टीम में 3 बदलाव किए हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है।

इस मैच में भारतीय टीम एक बड़े बदलाव के साथ उतरी है। भारत की ओर से शहबाज नदीम डेब्यू कर रहे हैं, जिन्हें इशांत शर्मा की जगह शामिल किया गया है। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम पांच बदलाव के साथ उतरी है। साउथ अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन और जॉर्ज लिंडे टेस्ट करियर की शुरुआत कर रहे हैं।

साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एंगिडी, जुबैर हमजा और डेन पीट को भी टीम में शामिल किया गया है। चोट के कारण केशव महाराज और ऐडन मार्कराम बाहर हो गए हैं, जबकि वर्नोन फिलैंडर, थेयुनिस डे ब्रयुन, सेनुरान मुथुसामी को बाहर किया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत :विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शाहबाज नदीम, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।

दक्षिण अफ्रीका :फाफ डु प्लेसिस (कप्तान),  डीन एल्गर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, टेम्बा बावुमा (उप कप्तान), हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, डेन पीट, कगीसो रबादा, एरिक नॉर्टजे और लुंगी एंगिडी।

Open in app