IND Vs NZ 1st Test: भारतीय कप्तान अंजिक्य रहाणे ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

भारत-न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीमों के बीच कानपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 25, 2021 09:26 AM2021-11-25T09:26:23+5:302021-11-25T10:02:01+5:30

IND Vs NZ 1st Test india won the toss and choose to bat first | IND Vs NZ 1st Test: भारतीय कप्तान अंजिक्य रहाणे ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

न्यूजीलैंड बनाम भारत, पहला टेस्ट मैच कानपुर 2021

googleNewsNext
Highlightsकप्तान रहाणे ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसलाकानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है पहला टेस्ट

कानुपर: भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज से पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया अपने नए कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में मेहमान टीम के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में उतरी है। मैदान में टीम इंडिया की अगुवाई अंजिक्य रहाणे कर रहे हैं। पहले टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। वे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।

श्रेयस अय्यर कर रहे हैं इस मैच से अपना टेस्ट डेब्यू

भारतीय कप्तान रहाणे ने टॉस जीतकर कहा कि पिच अच्छी नजर आ रही है। इस मैदान में और मुंबई में हमारे पास बेहतर खेल दिखाने का अवसर है। उन्होंने कहा आज मैच में अनुभवी प्लेयर नहीं है। इसलिए जिम्मेदारी युवाओं पर है। आज होने वाले इस टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। भारतीय टीम की ओर से मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल सलामी जोड़ी के रूप में बल्लेबाजी करने आए हैं। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से पहला ओवर टिम साउदी ने डाला। वहीं आज हो रहे पहले टेस्ट को देखने क्रिकेट फैंस भी ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंच रहे हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं - 

टीम इंडिया: मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, उमेश यादव

न्यूजीलैंड टीम: हेनरी निकोल्स, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, विल यंग, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), टॉम लैथम, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, रचिन रविंद्र, टिम साउदी, विलियम सोमरविल

Open in app