Ind vs Eng: स्मृति मंधाना-पूनम राउत की शानदार पारी, भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को दिया 206 रनों का लक्ष्य

स्मृति मंधाना (66) और पूनम राउत (56) की शानदार पारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 50 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया।

By सुमित राय | Published: February 28, 2019 12:36 PM2019-02-28T12:36:59+5:302019-02-28T12:36:59+5:30

Ind vs Eng, 3rd ODI: Indian Women Team set target 206 runs for England in 3rd ODI | Ind vs Eng: स्मृति मंधाना-पूनम राउत की शानदार पारी, भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को दिया 206 रनों का लक्ष्य

स्मृति मंधाना ने 66 और पूनम राउत 56 रनों की पारी खेली।

googleNewsNext
Highlightsभारत ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड के सामने रखा 206 रनों का लक्ष्य।तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है।स्मृति मंधाना (66) और पूनम राउत (56) ने खेली शानदार पारी।

स्मृति मंधाना (66) और पूनम राउत (56) की शानदार पारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 50 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत ने इस मैच में इंग्लैंड के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है।

इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्ज (0) और स्मृति मंधाना टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाईं। जेमिमा के आउट होने के बाद पूनम राउत ने स्मृति के साथ मिलकर 129 रनों की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटके से उबारा।

129 के स्कोर पर स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद पूनम राउत भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सकीं और 131 के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। स्मृति मंधाना ने 74 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रनों की पारी खेली। वहीं पूनम राउत ने 97 गेंदों में 7 चौके की मदद से 56 रन बनाए।

इसके बाद मिताली राज (7), मोना मेश्राम (0), तान्या भाटिया (0) और झूलन गोस्वामी (1) का विकेट जल्दी-जल्दी में गिर गया। सात विकेट गिरने के बाद दीप्ति शर्मा (नाबाद 27) ने शिखा पाण्डेय (26) के साथ मिलकर 47 रनों की साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

Open in app