Ind vs Ban: काम न आई शुभमन गिल की शतकीय पारी, बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हराया

बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 50 ओवर में 266 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में ऑल आउट होकर 259 रन ही बना सकी।

By रुस्तम राणा | Published: September 15, 2023 11:11 PM2023-09-15T23:11:43+5:302023-09-15T23:15:46+5:30

Ind vs Ban: Bangladesh ends its Asia Cup campaign with a win, beats India by 6 runs | Ind vs Ban: काम न आई शुभमन गिल की शतकीय पारी, बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हराया

Ind vs Ban: काम न आई शुभमन गिल की शतकीय पारी, बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हराया

googleNewsNext
Highlightsसलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 133 गेंदों में 121 रन बनाकर आउट हुएगिल के अलावा अक्षर पटेल ने कमाल की बल्लेबाजी की, उन्होंने 34 गेंद में 42 रन बनाएबांग्लादेश के मुश्तफिजुर ने 8 ओवर में 50 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके

India vs Bangladesh, Asia Cup 2023: एशिया कप के आखिरी सुपर 4 मैच में बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हराकर अपने अभियान को समाप्त किया। बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 50 ओवर में 266 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में ऑल आउट होकर 259 रन ही बना सकी और मुकाबला 6 रनों से हार गई। बांग्लादेश के युवा गेंदबाज तंजीम और मुश्तफुजुर रहमान ने कमाल की गेंदबाजी कर भारतीय टीम को हार का स्वाद चखाया।  

शुभमन गिल की शतकीय पारी

भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। एकदिवसीय करियर में यह उनका 5वाँ शतक रहा। गिल ने 117 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। जबकि वह 133 गेंदों में 121 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 8 जौके और 5 छक्के लगाए। उनके अलावा अक्षर पटेल ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 34 गेंद में 42 रन बनाए। 

शेष बल्लेबाजों ने किया निराश

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में बिना खाता खोले युवा गेंदबाज तंजीम का शिकार हुए। डेब्यू मैच खेल रहे तिलक वर्मा महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। तंजीम ने उन्हें बोल्ड किया। केएल राहुल ने संभलकर खेलने का प्रयास किया लेकिन वह 19 रनों पर अपना विकेट खो बैठे। ईशान ने 5 रनों का योगदान दिया। यादव भी मौका भुना न सके। उन्होंने 26 रन बनाए। जडेजा का 7 रनों का योगदान रहा।

भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में सफल रहे बांग्लादेश के गेंदबाज

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर शुरू से ही दबाव बनाए रखा। इसी दबाव में भारतीय बैटर एक के बाद एक अपना विकेट समय अंतराल के बाद गंवाते रहे। मुश्तफिजुर ने 8 ओवर में 50 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके। तंजीम, मेहदी हसन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। जबकि रहमान, कप्तान शाकिब और मेहदी हसन मिराज के खाते में एक एक विकेट आया। 

बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब और हृदोय ने बनाए रन

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन और हृदोय ने अर्धशतकीय पारी खेली और दोनों ने मुश्किल घड़ी में टीम के लिए 101 रनों की पार्टनरशिप की। हसन ने जहां 85 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं तौहीद हृदोय ने 81 गेंद में 54 रन की पारी खेली। उनके अलावा नसुम अहमद ने 44 रन और मेहदी हसन ने नाबाद 29 रन जोड़े। 

गेंदबाजी में शार्दुल को मिले सर्वाधिक तीन विकेट

भारतीय गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। उन्होंने 10 ओवर में 65 रन लुटाए। उनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 8 ओवर में 32 रन गंवाए और 2 विकेट लेने मं सफल रहे। रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल के खाते में एक-एक विकेट आया। 
 

Open in app