IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने झटके 5 विकेट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज

मोहम्मद शमी कपिल देव (45 विकेट) के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। दायें हाथ के तेज गेंदबाज ने कंगारू टीम के खिलाफ 37 विकेट लिए हैं। 

By रुस्तम राणा | Published: September 22, 2023 06:09 PM2023-09-22T18:09:05+5:302023-09-22T18:23:37+5:30

IND vs AUS: Mohammed Shami takes 5 wickets, became the second Indian bowler to take the most wickets against Australia | IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने झटके 5 विकेट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज

IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने झटके 5 विकेट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज

googleNewsNext
Highlightsएकदिवसीय फॉर्मेट में शमी कपिल देव (45 विकेट) के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बनेदायें हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज ने मोहम्मद शमी ने कंगारू टीम के खिलाफ 37 विकेट लिए हैंशमी ने मिशेल मार्श (4), स्टीवन स्मिथ (41), मैथ्यू शॉर्ट (2), मार्कस स्टॉनिस (29) और सीन एबॉट (2) को अपना शिकार बनाया

India vs Australia, 1st ODI: मोहाली में खेले जा रहे एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट झटके हैं। उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में 51 रन लुटाए। स्पेल में उनका एक ओवर मेडन भी रहा। शमी ने सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श (4), स्टीवन स्मिथ (41), मैथ्यू शॉर्ट (2), मार्कस स्टॉनिस (29) और सीन एबॉट (2) को अपना शिकार बनाया। 

भारतीय अनुभवी गेंदबाज ने खेल के पहले ही ओवर में मार्श को स्लिप में तैनात शुभमन गिल को कैच दिलाकर ऑस्ट्रेलिया को शुरूआती झटका दिया। एकदिवसीय फॉर्मेट में शमी कपिल देव (45 विकेट) के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। दायें हाथ के तेज गेंदबाज ने कंगारू टीम के खिलाफ 37 विकेट लिए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य रखा है। डेविड वॉर्नर की अर्धशतकीय पारी और जोश इंग्लिस की 45 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में ऑल आउट होकर 276 रन बनाने में सफल रही। पहले विकेट जल्दी गिरने के बाद डेविड वॉर्नर और स्मिथ ने मिलकर मोर्चा संभाल लिया। दोनों ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों की धुनाई करते हुए दूसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़े। 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से वार्नर और जोश के अलावा स्टीव स्मिथ, मार्नस (39), कैमरुन ग्रीन (31), स्टोइनिस (29) ने रन बनाए और अंत में कप्तान पैट कमिंस ने 9 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली।   भारतीय गेंदबाजी की बात करें, शमी के अलावा बुमराह, अश्विन और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। शार्दुल ठाकुर भारत के लिए महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 10 ओवर में 78 रन दिए। इकॉनोमी के लिहाज से बुम-बुम बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4.30 की इकॉनोमी के गेंदबाजी की । 

Open in app