IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने जडेजा, कंगारू टीम 199 पर ढेर

रविवार को खेले जा रहे मुकाबले में जडेजा ने गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 3 विकेट लिए।

By रुस्तम राणा | Published: October 8, 2023 05:59 PM2023-10-08T17:59:30+5:302023-10-08T18:12:04+5:30

IND vs AUS: Jadeja became the third Indian bowler to take the most wickets against Australia, know who is number one and two | IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने जडेजा, कंगारू टीम 199 पर ढेर

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने जडेजा, कंगारू टीम 199 पर ढेर

googleNewsNext
Highlightsकंगारू टीम के खिलाफ उनके नाम अब 37 विकेट हैं। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवर में 199 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए वार्नर (41) और स्मिथ (46) ने रन बनाए और अन्य बल्लेबाज स्पिन के आगे नतमस्तक हो गएवनडे वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी भारतीय स्पिनर द्वारा जड़ेजा का 3/28 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है

ICC Cricket World Cup 2023: क्रिकेट विश्वकप के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में भारतीय स्पिन गेंदबाज रवीन्द्र जड़ेजा ने एक कीर्तिमान अपने कर लिया है। वह वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। कंगारू टीम के खिलाफ उनके नाम अब 37 विकेट हैं। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवर में 199 रनों पर ऑल आउट हो गई। 

रविवार को खेले जा रहे मुकाबले में जडेजा ने गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। इसमें उनके दो ओवर मेडन रहे। बता दें कि कि वनडे वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी भारतीय स्पिनर द्वारा जड़ेजा का 3/28 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है।  

इस सूची में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव नंबर वन पर काबिज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 45 विकेट लिए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं, जिनके नाम 38 विकेट हैं। हालांकि वह आज मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। भारत ने चेन्नई की पिच पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 स्पिन गेंदबाज, जडेजा, कुलदीप यादव और आर अश्विन को खिलाया है। 

वनडे में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक विकेट

45-कपिल देव
38-मोहम्मद शमी
37 - रवीन्द्र जड़ेजा*
36 - अजित अगरकर
33 - जवागल श्रीनाथ
32 - हरभजन सिंह

यादव ने अपने 10 ओवर में 42 दिए हैं और 2 विकेट अपने नाम किए। जबकि अश्विन ने 10 ओवर में 34 रन खर्च किए और एकमात्र विकेट लिया। निश्चित रूप से कप्तान रोहित शर्मा का तीनों स्पिन गेंदबाजों को खिलाना सही साबित हुआ। मैच में सभी भारतीय गेंदबाजों को विकेट मिला। बुमराह के नाम 2 सफलता रहीं, जबकि पांड्या और सिराज के नाम एक-एक विकेट रहा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह से हावी रही। टीम के लिए वार्नर (41) और स्मिथ (46) ने रन बनाए और अन्य बल्लेबाज स्पिन के आगे नतमस्तक हो गए। 

Open in app