IND vs AUS: अश्विन ने लगाई विकेटों की झड़ी, वार्नर को 11वीं बार आउट किया, दूसरी पारी में झटक चुके हैं 4 विकेट

IND vs AUS Border-Gavaskar Trophy 2023: अक्षर पटेल के 84 और मोहम्मद शमी के 37 रन की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रन की बढ़त ले ली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 11, 2023 01:32 PM2023-02-11T13:32:55+5:302023-02-11T13:33:53+5:30

IND vs AUS Border-Gavaskar Trophy 2023 David Warner 11th time dismissed Ravichandran Ashwin in Tests joint most dismissed Ben Stokes | IND vs AUS: अश्विन ने लगाई विकेटों की झड़ी, वार्नर को 11वीं बार आउट किया, दूसरी पारी में झटक चुके हैं 4 विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने 11वीं बार डेविड वार्नर को आउट किया गया।

googleNewsNext
Highlightsरविचंद्रन अश्विन ने 11वीं बार डेविड वार्नर को आउट किया गया। अश्विन ने बेन स्टोक्स के साथ संयुक्त रूप से बल्लेबाज़ को आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।रविंद्र जडेजा कल के ही स्कोर 70 रन पर टॉड मरफी को अपना विकेट गंवा बैठे।

IND vs AUS Border-Gavaskar Trophy 2023: भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को लीड मजबूत कर ली। 60 रन पर आस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिर गए हैं। दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया की हालत बहुत ही खराब है। आस्ट्रेलिया अभी भी भारत से 159 रन पीछे है। 

टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन ने 11वीं बार डेविड वार्नर को आउट किया गया। अश्विन ने बेन स्टोक्स के साथ संयुक्त रूप से बल्लेबाज़ को आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। अक्षर पटेल के 84 और मोहम्मद शमी के 37 रन की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रन की बढ़त ले ली।

अक्षर और शमी ने नौवें विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की । भारत ने कल के स्कोर सात विकेट पर 321 रन से आगे खेलना शुरू किया । रविंद्र जडेजा कल के ही स्कोर 70 रन पर टॉड मरफी को अपना विकेट गंवा बैठे। पिच में तीसरे दिन भी बहुत बदलाव नहीं देखा गया और धीमी पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई।

भारतीय पारी का अंत होते ही लंच ब्रेक ले लिया गया । शमी को नाथन लियोन की गेंद पर स्कॉट बोलैंड ने छह के स्कोर पर जीवनदान दिया । इसके बाद शमी ने आस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मरफी को तीन छक्के लगाये । उन्होंने पहले मिडविकेट पर स्लॉग स्वीप खेला, इसके बाद लांग आफ में स्ट्रेट ड्राइव लगाया और फिर ला़ंग आन पर छक्का जड़ा।

उनकी आक्रामक पारी के दम पर 50 रन की साझेदारी महज 65 मिनट में बन गई । पटेल ने शमी को ही ज्यादा स्ट्राइक लेने दी । शमी चौथा छक्का लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे । इसके बाद पटेल ने मरफी को अपनी पारी का पहला छक्का लगाया । आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पटेल को बोल्ड करके भारतीय पारी का अंत किया। 

Open in app