Ind vs Aus: इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने पकड़ी थी धोनी के दूसरे वनडे की रन वाली 'गलती', देखें वीडियो

MS Dhoni: एमएस धोनी के दूसरे वनडे में एक रन पूरा न करने की गलती को और तो कोई नहीं पकड़ पाया लेकिन इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने पकड़ लिया था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 16, 2019 06:58 PM2019-01-16T18:58:16+5:302019-01-16T18:58:16+5:30

IND vs AUS: Adam Gilchrist spotted MS Dhoni short run in 2nd odi in Adelaide, watch video | Ind vs Aus: इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने पकड़ी थी धोनी के दूसरे वनडे की रन वाली 'गलती', देखें वीडियो

धोनी ने दूसरे वनडे के दौरान एक रन नहीं किया था पूरा (AFP)

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे में भले ही मैदान में मौजूद अंपायर धोनी की रन पूरा न करने की गलती (शॉर्ट रन) को न पकड़ पाए हों लेकिन एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने मैच के दौरान ही ये गलती पकड़ ली थी। 

भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली थी। इस मैच में कोहली के शतक के बाद धोनी ने 54 गेंदों में 55 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को आखिरी ओवर में यादगार जीत दिलाई थी। 

लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो के मुताबिक, धोनी ने भारतीय पारी के 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर नाथन लायन की गेंद पर शॉट खेलने के बाद तेजी से सिंगल लेने के दौरान रन पूरा नहीं किया था, लेकिन न तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और न ही मैदानी अंपायर ये गलती पकड़ पाए थे।  

लेकिन मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर रहे एडम गिलक्रिस्ट ने धोनी की गलती पकड़ ली थी। फॉक्स स्पोर्ट के लिए कमेंट्री करते हुए गिलक्रिस्ट ने धोनी की इस गलती पर तुरंत ही कहा, 'लायन के स्पैल की आखिरी गेंद पर एमएस धोनी ने ऑनसाइड की तरफ धीरे से खेला और कहा कि अब और ज्यादा हिट की जरूरत नहीं है कि क्योंकि वह इस ओवर में पहले ही छक्का लगा चुके हैं। इसके बाद ओवर खत्म करार दिया गया और वहां मैदान में कुछ भी टच नहीं हुआ था।'

गिलक्रिस्ट ने धोनी की इस गलती के बारे में आगे कहा, 'ये रोचक होगा, भारत को 18 गेंदों में 25 रन की जरूरत है और ये 45वें ओवर में हुआ था। मैं सोचता हूं कि क्या हम इसके बारे में और सुनेंगे, इसे वायर में जाना चाहिए।'

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए मिले 299 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने 49.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। भारत के लिए विराट कोहली ने 39वां शतक जड़ते हुए 104 रन जबकि धोनी ने 55 रन की नाबाद पारी खेली थी। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा।

Open in app