IND vs AUS, 2nd T20I: भारत ने दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया, श्रृंखला में 2.0 बनाई बढ़त

इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 236 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके मुकाबले में कंगारू टीम 20 ओवर में 191/9 रन ही बना सकी।  

By रुस्तम राणा | Published: November 26, 2023 10:50 PM2023-11-26T22:50:21+5:302023-11-26T22:59:03+5:30

IND vs AUS, 2nd T20I: India defeated Australia by 30 runs in the second match, had given a huge target of 236 runs | IND vs AUS, 2nd T20I: भारत ने दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया, श्रृंखला में 2.0 बनाई बढ़त

IND vs AUS, 2nd T20I: भारत ने दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया, श्रृंखला में 2.0 बनाई बढ़त

googleNewsNext
Highlightsमुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 236 रनों का विशाल लक्ष्य रखा थाजिसके मुकाबले में कंगारू टीम 20 ओवर में 191/9 रन ही बना सकीभारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और  रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट अपने नाम किए

IND vs AUS, 2nd T20I: भारत ने रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से मात दी। इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की टी20आई सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 236 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके मुकाबले में कंगारू टीम 20 ओवर में 191/9 रन ही बना सकी।  

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट (19) रवि बिश्नोई का शिकार हुए। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 35 रन था। वहीं पांचवें ओवर में पिछले मैच में शतक जड़ने वाले जोश इंगलिस (2) को भी बिश्नोई ने चलता किया। मध्यक्रम में मार्क स्टॉइनिस (45) और टिम डेविड (37) ने जरूर अपनी टीम को गेम में बनाए रखा था। लेकिन उनके आउट होते ही टीम की जीत की उम्मीद भी टूट गई।

भारत की ओर से सभी गेंदबाजों ने विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा और  रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले भारत ने 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 335/4 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। भारत के शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। जहां जायसवाल ने 25 गेंदों में 53 रन बनाए तो रितुराज ने भी 43 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। इसके बाद ईशान किशन ने 32 गेंदों में 52 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जड़े। 

कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 10 गेंदों में 19 रन जोड़े। अंत में रिंकु सिंह ने एकबार फिर से शानदार तरीके से फिनिशिर की भूमिका निभाई। उन्होंने विस्फोटक अंदाज में 9 गेंदों का सामना करते हुए बल्ले से 31 रन जोड़े। उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। जबकि तिलक वर्मा ने 2 गेंदों में 7 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नैथन एलिस ने 4 ओवर में 45 रन देते हुए 3 विकेट झटके और स्टॉइनिस को एकमात्रा सफलता मिली। कप्तान मैथ्यू वेड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था। 

 

Open in app