Ind vs Aus, 1st T20: भारत की हार के साथ बने ये 7 रिकॉर्ड, बुमराह-कोहली के लिए रहा खास

Ind vs Aus, 1st T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को 24 फरवरी को खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

By सुमित राय | Published: February 25, 2019 10:36 AM2019-02-25T10:36:06+5:302019-02-25T10:54:26+5:30

Ind vs Aus, 1st T20: 7 intresting records in India vs Australia T20 Match | Ind vs Aus, 1st T20: भारत की हार के साथ बने ये 7 रिकॉर्ड, बुमराह-कोहली के लिए रहा खास

जसप्रीत बुमराह सबसे कम मैच खेलकर 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने।

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में भारत को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।भारतीय टीम ने केएल राहुल (50) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 126 रन ही बना पाई।ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी ओवर में 14 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को 24 फरवरी को खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने केएल राहुल (50) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 126 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी ओवर में 14 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में बने रिकॉर्ड

1. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में 16 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल करियर में 51 विकेट हो गए हैं। उन्होंने 41वें मैच में यह आंकड़ा छुआ। वे इस फॉर्मेट में सबसे कम मैच खेलकर 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। रविचंद्रन अश्विन ने 42 टी-20 खेलकर अपने 50 विकेट पूरे किए थे।

2. टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली किसी एक टीम के खिलाफ 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 पारियों में 56.88 की औसत से 512 रन बना लिए हैं। इसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।

3. एमएस धोनी ने इस मैच में 37 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली। यह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलकर केवल एक या दो चौके लगाने वाली पारी थी। इससे पहले रवींद्र जडेजा ने 35 गेंद खेलकर 2009 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ केवल एक चौका लगाया था और 25 रन बनाए थे।

4. यह भारत का सबसे कम स्कोर था, जब मैच में 50 रन से ज्यादा की एक साझेदारी हुई हो। भारत ने इस मैच में 7 विकेट गंवाकर 126 रन बनाए, जब केएल राहुल और विराट कोहली के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई। इससे पहले 2014 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में दो अर्द्धशतकों की भागीदारियों के बावजूद 4 विकेट पर 130 रन बनाए थे।

5. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भी पचास से अधिक रनों की भागीदारी के बाद सबसे कम स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया ने इस माच में 84 रनों की साझेदारी के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टी20 में विंडीज के खिलाफ 131 रन बनाए थे।

6. टी20 क्रिकेट में यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की। इससे पहले 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम गेंद पर 205 रन बनाकर जीत दर्ज की थी।

7. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट ने 37 गेंदों पर 100 की स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए। 30 रन से अधिक रन बनाने के बाद यह दूसरा सबसे कम स्ट्राइक रेट है। इससे पहले ब्रेड हेडिन ने 2010 टी20 वर्ल्ड कप में 46 गेंदों में 91.3 की स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाए थे।

Open in app