पाकिस्तान ने पिछले 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय में से आठ में जीत दर्ज की, पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कप्तान को लेकर कही ये बात

पाकिस्तान को पिछले नौ टी20 में एकमात्र हार आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 10, 2021 04:38 PM2021-12-10T16:38:12+5:302021-12-10T16:39:37+5:30

IND-PAK T20 WC game pakistan PCB chief Ramiz Raja Babar azam Pakistan won eight of their nine T20Is | पाकिस्तान ने पिछले 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय में से आठ में जीत दर्ज की, पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कप्तान को लेकर कही ये बात

निर्णय, टीम, प्रदर्शन से लेकर खराब खेल की जिम्मेदारी लेता है। वह साहसी बन जाता है।

googleNewsNext
Highlightsटेस्ट चैंपियनशिप में 24 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए।बांग्लादेश में दोनों टेस्ट मैच जीते।संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश में सफलता हासिल करने में मदद मिली।

लाहौरः पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि कप्तान बाबर आजम को सशक्त बनाने और बेफिक्र रवैया अपनाने से पाकिस्तान को पिछले दो महीनों में संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश में सफलता हासिल करने में मदद मिली।

पाकिस्तान ने पिछले नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय में से आठ में जीत दर्ज की जिनमें आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण के सभी मैचों में जीत शामिल है। इसके अलावा उसने बांग्लादेश में दोनों टेस्ट मैच जीते। राजा ने पीसीबी डिजीटल से कहा, ‘‘मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि नेतृत्व मायने रखता है। जब आप नेतृत्वकर्ता को सशक्त बनाते हैं और उसे आत्मविश्वास देते हैं तो वह निर्णय, टीम, प्रदर्शन से लेकर खराब खेल की जिम्मेदारी लेता है। वह साहसी बन जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बाबर आजम और टीम से कहा कि वे परिणाम को लेकर चिंता न करें विशेषकर भारत के खिलाफ मैच से पहले। जैसे मैंने कहा था कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट का जीपीएस ठीक करना चाहता हूं। इसका मतलब था कप्तान को सशक्त बनाना और बेफिक्र क्रिकेट खेलना।

इसी का नतीजा है कि आप टीम के दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव देख रहे हैं।’’ पाकिस्तान को पिछले नौ टी20 में एकमात्र हार आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली थी। उसने बांग्लादेश में दोनों टेस्ट मैच जीतकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 24 महत्वपूर्ण अंक हासिल किये। 

Open in app