Theft at Ben Stokes's home: पत्नी और दो छोटे बच्चे के सामने इंग्लैंड कप्तान स्टोक्स के घर चोरी?, लुटेरों को ढूंढने में मदद कीजिए, एक्स पर लिखा- भयावह

Theft at Ben Stokes's home: बेन स्टोक्स ने बुधवार को खुलासा किया कि यह घटना 17 अक्टूबर की है जब वह पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे थे। इस दिन उनके पूर्वोत्तर इंग्लैंड में कैसल ईडन स्थित घर में घुसपैठ हुई थी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 31, 2024 01:27 PM2024-10-31T13:27:44+5:302024-10-31T13:29:04+5:30

Theft at Ben Stokes's home England captain appeals for help in finding robbers front his wife and two small children horrifying | Theft at Ben Stokes's home: पत्नी और दो छोटे बच्चे के सामने इंग्लैंड कप्तान स्टोक्स के घर चोरी?, लुटेरों को ढूंढने में मदद कीजिए, एक्स पर लिखा- भयावह

file photo

googleNewsNext
Highlightsनकाबपोश चोरों ने स्टोक्स के घर में चोरी कर ली।बेन स्टोक्स ने एक्स पर लिखा कि यह भयावह है। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की थी।

Theft at Ben Stokes's home: इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा। हाल ही में पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज हारने के बाद परिवार पर आफत आन पड़ी है। उत्तर पूर्वी इंग्लैंड के कैसल ईडन क्षेत्र में नकाबपोश चोरों ने स्टोक्स के घर में चोरी कर ली। स्टोक्स ने एक्स पर लिखा कि यह भयावह है। स्टोक्स ने बुधवार को खुलासा किया कि यह घटना 17 अक्टूबर की है जब वह पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे थे। इस दिन उनके पूर्वोत्तर इंग्लैंड में कैसल ईडन स्थित घर में घुसपैठ हुई थी।

स्टोक्स ने चोट से उबरने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की थी। स्टोक्स ने कहा कि जिस सामान की चोरी की गई है उनमें उनका ओबीई, या ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर पदक भी शामिल है। यह राष्ट्र की तरफ से दिया जाने वाला सम्मान है।

उन्होंने एक्स पर लिखा,‘‘सबसे बुरी बात यह है कि इस अपराध को तब अंजाम दिया गया जब मेरी पत्नी और दो छोटे बच्चे घर पर थे। शुक्र है, मेरे परिवार में से किसी को भी शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन इसका उनकी भावनात्मक और मानसिक स्थिति पर प्रभाव पड़ा है।’’ स्टोक्स ने खुलासा किया कि चोरों ने अपराध को तब अंजाम दिया जब उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे घर के अंदर थे।

Open in app