ICC World Cup 2019: जानिए 17 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम है कहां, ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

ICC World Cup 2019 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 17 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम है कहां, जानिए कौन हैं सबसे कामयाब गेंदबाज और बल्लेबाज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 13, 2019 12:39 PM2019-06-13T12:39:51+5:302019-06-13T12:39:51+5:30

ICC World Cup 2019 Points Table: Highest run scorer, Highest wicket takers list, updated after Australia vs Pakistan match | ICC World Cup 2019: जानिए 17 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम है कहां, ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

17 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में किवी टीम का दबदबा कायम है

googleNewsNext

एरॉन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को बुधवार को टॉन्टन में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के मैच में 41 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में फिंच (82) और डेविड वॉर्नर (107) की शानदार बैटिंग और पैट कमिंस (33/3) की शानदार गेंदबाजी की अहम भूमिका रही। 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 49 ओवर में 307 रन बनाए और जवाब में पाकिस्तान को 45.4 ओवरों में 266 के स्कोर पर समेट दिया।

पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड का दबदबा कायम, पाकिस्तान लुढ़का

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों में तीसरी जीत के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। न्यूजीलैंड की टीम तीन जीत के साथ पहले नंबर पर है। इंग्लैंड तीन मैचों में 2 जीत के साथ तीसरे और भारत दो मैचों में दो जीत के साथ चौथे स्थान पर है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार से पाकिस्तानी टीम 4 मैचों में तीसरी हार के साथ आठवें स्थान पर खिसक गई है।  

ICC World Cup 2019: पॉइंट्स टेबल

टीम

मैच

जीत

हार

टाई

कोई परिणाम नहीं

अंक

नेट रन रेट

न्यूजीलैैंड330006+2.163
ऑस्ट्रेलिया431006+0.570
इंग्लैंड321004+1.307
भारत220004+0.539
श्रीलंका411024-1.517    
वेस्टइंडीज311013+2.054   
बांग्लादेश412013-0.714  
पाकिस्तान412013-1.796
दक्षिण अफ्रीका403011-0.952
अफगानिस्तान303000-1.493

 

ICC World Cup 2019: कौन हैं सबसे कामयाब बल्लेबाज

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 260 रन बनाकर टॉप पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (255) हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना 15वां वनडे शतक जड़ा। इसके बाद इंग्लैंड के जेसन रॉय (215) और ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच (190) का नंबर है। पांचवें नंबर पर 185 रन बनाने वाले जोस बटलर हैं। 

ICC World Cup 2019: टॉप-5 बल्लेबाज

1.शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)-260 रन
2.डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)-255 रन
3.जेसन रॉय (इंग्लैंड)-215 रन
4.एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)-190 रन
5.जोस बटलर (ऑस्ट्रेलिया)-185 रन

ICC World Cup 2019: कौन हैं सबसे कामयाब गेंदबाज

इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर 3 मैचों में 10 विकेट लेते हुए पहले नंबर पर हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं, जिन्होंने 9 विकेट झटके हैं, मिशेल स्टार्क 9 विकेट के साथ तीसरे, लोकी फर्ग्युसन 8 विकेट के साथ चौथे और मैट हेनरी 7 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं।   

ICC World Cup 2019: टॉप-5 गेंदबाज

1.मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)-10 विकेट
2.पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)-9 विकेट
3.मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-9 विकेट
4.लोकी फर्ग्युसन (न्यूजीलैंड)-8 विकेट
5.मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)-7 विकेट

Open in app