बुमराह की 141 किलोमीटर प्रति घंटे की यॉर्कर ने किया शाकिब अल हसन को बोल्ड, बल्लेबाज हुआ हैरान, देखें वीडियो

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में अपनी 141 किलोमीटर प्रति घंटी की यॉर्कर से किया शाकिब को बोल्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 29, 2019 01:02 PM2019-05-29T13:02:23+5:302019-05-29T13:07:39+5:30

ICC World Cup 2019: Jasprit Bumrah rattles Shakib Al Hasan off stump With A Supreme Yorker, Watch Video | बुमराह की 141 किलोमीटर प्रति घंटे की यॉर्कर ने किया शाकिब अल हसन को बोल्ड, बल्लेबाज हुआ हैरान, देखें वीडियो

बुमराह ने एक बेहतरीन यॉर्कर पर किया शाकिब अल हसन को बोल्ड

googleNewsNext

विराट कोहली के सबसे मारक हथियार जसप्रीत बुमराह मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप वॉर्म-अप के दौरान एक बार फिर से अपनी शानदार फॉर्म में नजर आए। 

बुमराह ने कार्डिफ के सोफिया गार्डंस में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मैच में 5 ओवर में महज 25 रन देकर 2 विकेट झटके। 

हालांकि छह विकेट झटकने वाली स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल सारी सुर्खियां बटोर ले गए लेकिन भारत की 95 रन से जीत की नींव बुमराह ने ही डाली थी। 

बुमराह ने बेहतरीन यॉर्कर पर किया शाकिब को बोल्ड

बुमराह ने नौवें ओवर की चौथी गेंद पर बांग्लादेशी ओपनर सौम्य सरकार को आउट किया और इसके बाद अगली ही गेंद पर शाकिब अल हसन को 141 किमी/घंटे की रफ्तार की एक खतरनाक यॉर्कर पर बोल्ड कर इस स्टार बल्लेबाज को चौंका दिया।

शाकिब को बिल्कुल भी समझ ही नहीं आया कि कैसे बुमराह की बेहतरीन यॉर्कर उनके बल्ले को छकाते हुए स्टंप्स से जा टकराई। 


इससे पहले 360 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लिटन दास और सौम्य सरकार ने पहले विकेट के लिए 49 रन जो़ड़ते हुए बांग्लादेश को शानदार शुरुआत दिलाई। लेकिन इसके बाद नौवें ओवर में बुमराह ने लगातार दो गेंदों पर सौम्य सरकार और शाकिब अल हसन को आउट करते हुए मैच का रुख बदल दिया। 

तीसरे विकेट के लिए लिटन दास (73) और मुशफिकुर रहीम (90) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 120 रन की साझेदारी के बावजूद बांग्लादेशी टीम 49.3 ओवर में 264 रन ही बना सकी और मैच 95 रन के बड़े अंतर से हार गई। बुमराह के कमाल के अलावा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट झटके।

इससे पहले केएल राहुल की 108 और एमएस धोनी की सात छक्कों से सजी 113 रन की दमदार पारियों की मदद से भारत ने 50 ओवर में 359/7 का स्कोर बनाया था।  

भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून को साउथम्पटन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा।

Open in app