ICC World Cup 2019, IND vs PAK: कोहली से हुई भारी भूल, नहीं थे आउट, गलतफहमी में खुद ही लौट गए पवेलियन

ICC World Cup 2019, IND vs PAK: ये वाकया है 47.4 ओवर का। आमिर की गेंद कोहली के बल्ले के करीब से निकलते हुए सरफराज अहमद के दस्तानों में समा गई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 16, 2019 07:35 PM2019-06-16T19:35:41+5:302019-06-16T19:44:03+5:30

ICC World Cup 2019, India vs Pakistan: Kohli walks to his own self-conciousness | ICC World Cup 2019, IND vs PAK: कोहली से हुई भारी भूल, नहीं थे आउट, गलतफहमी में खुद ही लौट गए पवेलियन

ICC World Cup 2019, IND vs PAK: कोहली से हुई भारी भूल, नहीं थे आउट, गलतफहमी में खुद ही लौट गए पवेलियन

googleNewsNext

ICC World Cup 2019, India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच 16 जून को विश्व कप-2019 के 22वें मैच में विराट कोहली से बड़ी भूल हो गई। ऐसी गलती, जिसे वह भविष्य में कभी दोहराना नहीं चाहेंगे।

दरअसल, ये वाकया है 47.4 ओवर का। आमिर की गेंद कोहली के बल्ले के करीब से निकलते हुए सरफराज अहमद के दस्तानों में समा गई। इस दौरान कुछ आवाज भी आई। आमिर ने अपील की, लेकिन तभी विराट कोहली खुद ही पवेलियन की ओर चल पड़े।


अंपायर Marais Erasmus ने अपनी अंगुली नहीं उठाई थी, लेकिन कोहली खुद ही चल पड़े थे, तो 'हां' में हल्के से सिर हिला दिया। गौर करने वाली बात ये थी कि खुद सरफराज ने इस दौरान अपील नहीं की थी। अल्ट्रा एज पर भी इस बात की पुष्टि हो गई कि गेंद ने बल्ले को बिल्कुल भी नहीं छुआ था।

कोहली बने सबसे तेज 11 हजारी: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी नए मुकाम पर सबसे तेज पहुंचने के क्रम को बरकरार रखते हुए केवल 222 पारियों में 11,000 रन पूरे करके सचिन तेंदुलकर का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में भारतीय पारी के 45वें ओवर में हसन अली की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अपने 230वें मैच और 222वीं पारी में इस आंकड़े को छुआ। 

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में पांच विकेट पर 336 रन बनाए। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 140, कप्तान विराट कोहली ने 77 और केएल राहुल ने 57 रन बनाए।

Open in app