WWT20: हरमनप्रीत कौर पर भड़कीं मिताली राज की मैनेजर, कहा, 'वह झूठी, अयोग्य और अपरिपक्व हैं'

Mithali Raj: भारत की महिला टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार के बाद मिताली राज की मैनेजर अनीशा गुप्ता ने कप्तान हरमनप्रीत कौर पर बोला हमला

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 24, 2018 09:58 AM2018-11-24T09:58:17+5:302018-11-24T09:58:38+5:30

ICC Women's World T20: Mithali Raj manager slams Harmanpreet Kaur, calls her Manipulative, immature | WWT20: हरमनप्रीत कौर पर भड़कीं मिताली राज की मैनेजर, कहा, 'वह झूठी, अयोग्य और अपरिपक्व हैं'

मिताली राज की मैनेजर हरमनप्रीत कौर पर भड़कीं

googleNewsNext
Highlightsमिताली राज की मैनेजर अनीशा गुप्ता ने की हरमनप्रीत कौर की कड़ी आलोचनाहरमनप्रीत कौर को कहा झूठी, अपरिपक्व, जोड़-तोड़ करने वाली और अयोग्य कप्तानमहिला टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिताली राज को शामिल न करने से उठा विवादमहिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में इंग्लैंड से हारा भारत

महिला टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में स्टार भारतीय खिलाड़ी मिताली राज को न खिलाने का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। मिताली राज की मैनेजर ने भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर तीखा हमला बोला है। हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में हार के बाद कहा था कि उन्हें मिताली के बाहर रखने के फैसले को लेकर कोई 'पछतावा' नहीं है और ये फैसला टीम हित में लिया गया था। 

मिताली राज की मैनेजर अनीशा गुप्ता ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को झूठी, अपरिपक्व, जोड़-तोड़ करने वाली और अयोग्य कप्तान करार दिया है। 

अनीशा ने ट्विटर पर लिखा, 'दुर्भाग्य से भारतीय महिला क्रिकेट टीम खेल में नहीं राजनीति में यकीन रखती है। ये देखने के बाद कि आयरलैंड के खिलाफ मैच में मिताली राज का अनुभव क्या कर सकता है, ये देखना हैरान करने वाला है कि उन्होंने वह किया जिससे हरमनप्रीत कौर खुश होती हैं, जो एक जोड़-तोड़ करने वाली, झूठी, अपरिपक्व और अयोग्य कप्तान हैं।'    

हालांकि न सिर्फ अनीशा गुप्ता का ट्वीट बल्कि उनका अकाउंट भी डिलीट कर दिया गया है। लेकिन ESPNCricinfo से बातचीत में अनीशा ने अपने बयान का बचाव करते हुए माना कि डिलीट हुआ असत्यापित अकाउंट उनका ही था।

सेमीफाइनल में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए मज 112 रन पर सिमट गई थी, जिनमें से आखिरी आठ विकेट महज 24 रन के अंदर गिरे थे। उस समय डग आउट में बैठीं मिताली राज का निराशा के साथ मजबूर होकर भारतीय टीम के पतन को देखना, इस विवाद की सारी कहानी बयां कर रहा था।

टॉस के समय भी मिताली को न चुने जाने पर हरमनप्रीत कौर ने कहा था, 'ये मिताली राज को चुनने की नहीं बल्कि विंनिग कॉम्बिनेशन बनाने की बात है।' यहां तक कि नासिर हुसैन और संजय मांजरेकर जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने कमेंट्री के दौरान इस फैसले पर सवाल उठाए और सोशल मीडिया में भी कप्तान हरमनप्रीत कौर और कोच रमेश पवार को फैंस ने जमकर ट्रोल किया।

मैच के बाद भी हरमनप्रीत कौर अपने फैसले पर कायम रहीं और कहा, 'हमने जो भी फैसला लिया, वह टीम के हित में लिया। कभी ये काम करता है, कभी ये काम नहीं करता है, कोई पछतावा नहीं है। पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से हमारी लड़कियां खेलीं उस पर मुझे गर्व है।' 

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वह चाहती थीं कि कोई मिडिल ऑर्डर में टिककर खेले क्योंकि मिताली राज की पसंदीदा जगह ओपनिंग हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने वाली टीम को साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहती थीं। 

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया था और यही वजह है कि हम उसी टीम के साथ खेलना चाहते थे।'

हरमनप्रीत ने कहा, 'वह (मिताली) ओपनिंग करती हैं। हमें एक ऐसी खिलाड़ी की जरूरत थी जो स्मृति और मेरे बाद बैटिंग कर सके। कभी ये काम करता है, कभी नहीं करता है।'

इस मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से शिकस्त मिली थी और उसका पहली बार वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया था। इस मैच से मिताली राज को बाहर रखने के फैसले के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और कोच रमेश पवार की कड़ी आलोचना हुई थी। 

Open in app