ICC Test Rankings 2023: चार मैच में 25 विकेट, इंग्लैंड बॉलर को 10 अंक पीछे छोड़ नंबर एक पर ये दिग्गज, हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में टॉप-5 में तीन भारतीय खिलाड़ी, देखें लिस्ट

ICC Test Rankings 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बुधवार को जारी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की नवीनतम रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गये हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 15, 2023 04:49 PM2023-03-15T16:49:12+5:302023-03-15T16:50:27+5:30

ICC Test Rankings 2023 Ravichandran Ashwin 25 wickets No-1 spot James Anderson lead 10 point allrounder list ravindra jadeja Ashwin axar patel see list | ICC Test Rankings 2023: चार मैच में 25 विकेट, इंग्लैंड बॉलर को 10 अंक पीछे छोड़ नंबर एक पर ये दिग्गज, हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में टॉप-5 में तीन भारतीय खिलाड़ी, देखें लिस्ट

चार मैचों की सीरीज में 25 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज रहे।

googleNewsNext
Highlightsऑफ स्पिनर अश्विन ने पहली पारी में 91 रन देकर छह विकेट चटकाये।इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को 10 रेटिंग अंकों से पीछे छोड़ दिया।चार मैचों की सीरीज में 25 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज रहे।

 

 

 

 

 

ICC Test Rankings 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-1 से कब्जा कर लिया। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन कर एमआरएफ टायर्स आईसीसी मेन्स टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में बाजी मारी। 

अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 मैच में 25 विकेट झटके। 17.28 की औसत से ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी को परेशान किया। प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। 36 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के सीमर जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़कर नंबर एक स्थान हासिल किया है। दोनों खिलाड़ी में 10 अंक का फासला है। 

विराट कोहली ने अहमदाबाद में शतक लगाया। भारत के पूर्व कप्तान सात स्थान की छलांग लगाकर कुल मिलाकर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने टेस्ट शतक 1205 दिन के बाद लगाई। अंतिम मैच में शानदार 186 रन बनाए। ऋषभ पंत (नौवें) और रोहित शर्मा (10वें) के बाद टॉप-20 में तीसरे खिलाड़ी हैं। 

जसप्रीत बुमराह छठे से सातवें स्थान पर खिसक गये

रैंकिंग में उनके साथी बाएं हाथ के स्पिनर रविन्द्र जडेजा (आठवें से नौवें स्थान पर खिसके) को एक स्थान का नुकसान हुआ है जबकि अक्षर पटेल छह पायदान चढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में बल्ले से दमदार योगदान देने वाले अक्षर हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में दो स्थान के सुधार के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गये।

इस सूची में जडेजा और अश्विन शीर्ष दो स्थान पर हैं। चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह छठे से सातवें स्थान पर खिसक गये है। बल्लेबाजों की सूची में चोटिल ऋषभ पंत (नौवें) और रोहित शर्मा (10वें) शीर्ष 10 में शामिल भारतीय है। अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली सात स्थान के सुधार के साथ 13वें पायदान पर पहुंच गये।

उस्मान ख्वाजा करियर के सर्वश्रेष्ठ 815 रेटिंग अंक के साथ रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गये

मैन ऑफ द मैच कोहली के अलावा इस मैच में शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 17 पायदान ऊपर चढ़कर 46वें स्थान पर पहुंच गये। इस मैच की पहली पारी में 180 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा करियर के सर्वश्रेष्ठ 815 रेटिंग अंक के साथ रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गये।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 102 और 81 रन की शानदार पारी खेलने वाले डेरिल मिशेल भी करियर के सर्वश्रेष्ठ 800 रेटिंग अंक तक पहुंच गये। वह हालांकि रैंकिंग में सुधार नहीं कर सके और आठवें स्थान पर बने हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 172 रन की मैच जिताने वाली पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा 14 स्थान के सुधार के साथ रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गये। 

Open in app