ICC Test Ranking: आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग, बेन स्टोक्स बने विश्व के नंबर-1 ऑलराउंडर

ICC Test Ranking: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स के दम पर इंग्लैंड ने दर्ज जीत की। इसी के साथ स्टोक्स टेस्ट फॉर्मेट में विश्व के नंबर-1 ऑलराउंडर बन चुके हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 21, 2020 02:18 PM2020-07-21T14:18:58+5:302020-07-21T17:56:43+5:30

ICC Test Ranking: Ben Stokes is the new No.1 all-rounder | ICC Test Ranking: आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग, बेन स्टोक्स बने विश्व के नंबर-1 ऑलराउंडर

बेन स्टोक्स ने टेस्ट में अब तक 4399 रन और 156 विकेट झटके हैं।

googleNewsNext
Highlightsमैनचेस्टर टेस्ट में स्टोक्स ने बनाए 254 रन, झटके 3 विकेट।बेन स्टोक्स बने टेस्ट के नंबर-1 ऑलराउंडर।वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अब तक 343 रन और 9 विकेट झटक चुके स्टोक्स।

आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स विश्व के नंबर-1 ऑलराउंडर बन चुके हैं। स्टोक्स ने 1 पायदान ऊपर चढ़ते हुए 497 रेटिंग के साथ शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है, जबकि वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (459) दूसरे और रवींद्र जडेजा (397) तीसरे स्थान पर हैं।

बेन स्टोक्स के दम पर इंग्लैंड ने जीता दूसरा टेस्ट

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मात देकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड ने मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 312 रन का टारगेट रखा। इसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज महज 198 रन पर सिमट गई। इस मुकाबले में बेन स्टोक्स ने 254 रन बनाने के अलावा 3 विकेट भी झटके।

बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए 65 टेस्ट खेल चुके हैं।
बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए 65 टेस्ट खेल चुके हैं।

सीरीज में अब तक कुल 343 रन बना चुके स्टोक्स

पहले टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने 89 (43 और 46) रन बना थे। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने पहली पारी में 176 और दूसरी इनिंग में नाबाद 78 रन बनाए। यानी दो मैचों की चार इनिंग में इस बल्लेबाज ने 58.23 की औसत के साथ 343 रन जुटाए। इस सीरीज में बेन स्टोक्स 34 चौके और 5 छक्के जड़ चुके हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में अब तक 9 शिकार

बेन स्टोक्स ने इस सीरीज में अब तक 312 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें उन्होंने 147 रन देकर 9 शिकार किए हैं। इस दौरान स्टोक्स ने पहले टेस्ट की पहली पारी में कप्तानी करते हुए चार विकेट भी झटके थे। 

गेंदबाजी में स्टुअर्ट ब्रॉड टॉप-10 में

गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (768) ने चार पायदान की छलांग लगाते हुए टॉप-10 में जगह बना ली है, जबकि जेसन होल्डर (834) एक स्थान खिसककर तीसरे नंबर पर आ चुके हैं। टॉप-10 में जसप्रीत बुमराह (779) इकलौते भारतीय हैं।

बल्लेबाजों में बेन स्टोक्स ने लगाई 6 स्थान की छलांग

बेन स्टोक्स (827) ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में 6 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर जगह बना ली है। यहां स्टीव स्मिथ (911) पहले, जबकि विराट कोहली (886) दूसरे स्थान पर काबिज हैं। 

बल्लेबाजों की टॉप-10 लिस्ट में कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजार (766) और अजिंक्य रहाणे (726) भी शामिल हैं। वहीं बाबर आजम (800) यहां इकलौते पाकिस्तानी हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (738) वें स्थान पर हैं।

Open in app